JEE Main 2021: मार्च सत्र के गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने की आखिरी तारीख 22 मार्च, जानें कब आएगा रिजल्ट
JEE Main 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 16 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित जेईई मेंन परीक्षा की 'आंसर की' ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे 'आंसर की' डाउनलोड कर गलत प्रश्नों पर 22 मार्च तक ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं.
JEE Main 2021: मार्च सत्र के गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने की आखिरी तारीख 22 मार्च ( फोटो -प्रतिकात्मक)
JEE Main 2021: मार्च सत्र के गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने की आखिरी तारीख 22 मार्च ( फोटो -प्रतिकात्मक)
JEE Main 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 16 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित जेईई मेंन परीक्षा की 'आंसर की' ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे 'आंसर की' डाउनलोड कर गलत प्रश्नों पर 22 मार्च तक ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं. गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 200 रुपए देनें होंगे. गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के बाद विभाग द्वारा रिजल्ट जारी किया जाएगा. हालांकि अभी रिजल्ट जारी करने की निर्धारित तिथि नहीं बताई गई है.
सिर्फ कल तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति (file objection till tomorrow)
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थी गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन 22 मार्च तक 1 बजे तक दर्ज करा सकेंगे. जबकि फीस शाम 3 बजे तक भर सकेंगे. ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन ऑफलाइन और चालान के जरिए भी फीस जमा कर सकेंगे. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
ऐसे दर्ज कराएं ऑब्जेक्शन (Enter objections like this)
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 'आंसर की' लिंक पर क्लिक करें.
3- गलत प्रश्न को सिलेक्ट करें और उसका संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
4- फीस जमा करें और सबमिट करें.
5- फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपको बता दें कि जेईई मेंन की परीक्षा इस बार चार सत्रों में आयोजित की जा रही है. पहले चरण की परीक्षा फरवरी में आयोजित की गई थी. जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 16 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित हुई थी. वहीं, तीसरे चरण की परीक्षा अप्रैल और चौथे चरण की परीक्षा मई में आयोजित की जाएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
12:51 PM IST