JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस्ड 2023 का रिजल्ट कल 10 बजे जारी किया जाएगा. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी की तरफ से कल यानी 18 जून 2023 को JEE Advanced 2023 का रिजल्ट जारी किया जाएगा. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी.

4 जून को हुई थी परीक्षा JEE Advanced 2023 की परीक्षा 4 जून को हुई थी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में ली गई थी.  पेपर 1 सुबह  9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक ली गई थी. अगर आप इस परीक्षा में पास होते हैं तो आपके  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको आपका रिजल्ट भेजा जाएगा. ऐसे चेक करें एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं. होम पेज पर जेईई एडवांस्ड 2023 ऑप्शन दिखेगा. उस लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद आपको अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ से लॉगिन करना होगा. लॉगिन कर करते ही आपको रिजल्ट दिख जाएगा.