Jamshed J Irani Passes Away: टाटा ग्रुप की स्टील कंपनी टाटा स्टील के मैनेजिंग डायेक्टर जमशेद जे ईरानी अब इस दुनिया में नहीं रहे. जमशेद जे ईरानी को देश के स्टीलमैन के नाम से भी जाना जाता था और 86 की उम्र में जमशेज ईरानी इस दुनिया को छोड़कर चले गए. जमशेद ईरानी ने जमशेदपुर के टाटा मैन हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली और पीछे अपनी पत्नी और 3 बच्चों को छोड़ गए. जमशेद जे ईरानी के निधन पर टाटा स्टील ने ट्वीट किया और दुख जताया. टाटा स्टील ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पद्मभूषण जमशेद जे ईरानी के निधन को लेकर शोक में है. ट्वीट मे आगे लिखा कि टाटा स्टील का परिवार जमशेद जे ईरानी के परिवार के प्रति सांत्वना रखता है. 

टाटा स्टील के बोर्ड से हुए थे रिटायर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जमशेद जे ईरानी 83 साल की उम्र में टाटा स्टील के बोर्ड से रिटायर हुए थे. ये साल 2011 जून महीने की बात है. ईरानी ने भारतीय इंडस्ट्री, स्टील बिजनेस और टाटा कंपनियों को 4 साल से ज्यादा अपनी सर्विस दी. जमेशद जे ईरानी ने 1963 से अपना करियर शुरू किया था. जमशेद ईरानी ने ब्रिटिश आयरन और स्टील रिसर्च एसोसिएशन में सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर के तौर पर काम शुरू किया था. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

1968 में भारत में की वापसी

साल 1968 में जमशेद जे ईरानी ने भारत वापसी की. भारत वापसी के दौरान जमशेद जे ईरानी ने टाटा स्टील को ज्वाइन किया और कंपनी के डायरेक्टर के असिस्टेंट के तौर पर काम शुरू किया. इसके बाद 1979 में वो जनरल मैनेजर बने और 1985 में प्रेसिडेंट नियुक्त हुए. इसके बाद जमशेद जे ईरानी 1992 में टाटा स्टील के मैनेजिंग डायरेक्टर बने और जुलाई 2021 तक इसी पॉजिशन पर काम किया. 

जमशेद जे ईरानी की शिक्षा

जमशेद जे ईरानी ने नागपुर यूनिवर्सिटी से जियोलॉजी में एमएससी किया. इसके अलावा उनके पास शीफील्ड यूनिवर्सिटी (यूके) से डॉक्टरेट सर्टिफिकेट भी था. इसके अलावा जमशेद जे ईरानी को पद्मभूषण के सम्मान से भी नवाजा गया था. 

इन नेताओं ने जताया शोक

जमशेद जे ईरानी के निधन पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शोक जताया और कहा कि पद्मभूषण जमशेद जे ईरानी चेंजमेकर थे, जिन्होंने भारत को वैश्विक स्तर पर भरोसेमंद बनाया. उन्होंने आगे कहा कि हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. इसके अलावा झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जमशेद जे ईरानी हमेशा महान लीडर के तौर पर याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जमशेद जी के परिवार को शांति मिले और भगवान उनके परिवार को शक्ति दे.