Jamnagar North, Gujarat Assembly Election Result: गुजरात विधानसभा चुनाव पर काउंटिंग जारी है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच आमने सामने की टक्कर है. जहां गुजरात में BJP की रिकॉर्डतोड़ जीत हुई है. इस बीच सभी की निगाहें भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) की विधानसभा सीट पर लगी है. रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) गुजरात की जामनगर नॉर्थ सीट (Jamnagar Assembly Election Results 2022) पर बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान पर हैं, जहां उन्होंने जीत हासिल की है. बता दें, पहली बार ऐसा हुआ है जहां, गुजरात में बीजेपी ने 150 का आंकड़ा पार किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात की जामनगर (Jamnagar) की 6 सीटों कलावड़ (Kalavad Assembly Election Results 2022), जामनगर ग्रामीण (Jamnagar Rural Assembly Election Results 2022) जामनगर पूर्व (Jamnagar North Assembly Election Results 2022), जामनगर दक्षिण (Jamnagar South Assembly Election Results 2022), और जमजोधपुर (Jamjodhpur Assembly Election Results 2022) के आज नतीजे आने वाले हैं. सबकी नजर जामनगर सीट पर है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

फिर से पहले नंबर पर पहुंची रीवाबा जडेजा 

साल 2012 में भी इसी सीट पर कांग्रेस के टिकट पर धर्मेंद्र सिंग जडेजा को जीत मिली थी. धर्मेंद्र ने 2017 में बीजेपी से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी. बता दें, 12 बजे तक शुरुआती रुझानों में पिछड़ने के बाद बीजेपी की रीवाबा जडेजा फिर से पहले नंबर पर पहुंची. 11 बजे तक की काउंटिंग के बाद रिवाबा जडेजा को 20618 वोट मिल चुके हैं. दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी करशनभाई चल रहे हैं. उन्हें 8591 वोट मिले हैं.वहीं कांग्रेस उम्मीदवार 7047 वोट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. 

जामनगर नार्थ सीट से रिवाबा ने जब से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. तभी से सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. जामनगर नार्थ बीजेपी की परंपरागत सीट मानी जाती है. 2017 में बीजेपी से धर्मेंद्र सिंग जडेजा विधायक बने थे, लेकिन इस बार पार्टी ने उनकी जगह रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को मौका दिया है. ऐसे में रिवाबा के सामने उनके पिता और बहन नयनाबा जडेजा ने मुश्किल खड़ी कर दी थी.