Jamia Hamdard Admission 2022-23: जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, दिल्ली (Jamia Hamdard University, Delhi) से पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है. यूजी और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रॉसेस शुरू कर दिया गया है. इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी (Jamia Hamdard University) ने खुद अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल से दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जामिया हमदर्द के इन कोर्सेस में एडमिशन लेने वाले छात्र इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी की ओर से ट्वीट में कहा गया है कि एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म https://ums.jamiahamdard.ac.in पर उपलब्ध है. पीजी पाठ्यक्रमों के लिए अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2022. यूजी पाठ्यक्रम और डिप्लोमा के लिए अंतिम तिथि: 14 अगस्त 2022 है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

इन पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन ओपन

बता दें कि जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1 अगस्त 1989 में की थी. यहां यूनानी चिकित्सा, औषधि शिक्षा, रसायन और जीवन विज्ञान, इंजीनियरिंग विज्ञान और प्रौद्योगिकी, मानविकी और सामाजिक विज्ञान, नर्सिंग विज्ञान और संबद्ध स्वास्थ्य, प्रबंधन और व्यवसाय अध्ययन, कानूनी अध्ययन और मीडिया शिक्षा और जनसंचार जैसे कई पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन ओपन है. 

ऐसे करें एडमिशन के लिए आवेदन

एडमिशन के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ums.jamiahamdard.ac.in पर जाना होगा. यहां होमपेज पर अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ओटीपी, ईमेल आईडी डालने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करना होगा. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद नया पेज ओपन हो जाएगा. इसके बाद फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा. फिर फॉर्म के साथ फीस जमा करना होगा.