Jahaan Chaar Yaar Trailer: स्वरा भास्कर की फिल्म 'जहां चार यार' का ट्रेलर रिलीज, पति और परिवार में उलझीं शादीशुदा महिलाओं के जीवन पर आधारित है फिल्म
Jahaan Chaar Yaar Trailer: स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) की आने वाली फिल्म 'जहां चार यार' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया. फिल्म में स्वरा भास्कर के अलावा शिखा तलसानिया, मेहर विज और पूजा चोपड़ा लीड रोल में दिखाई देंगी. फिल्म जहां चार यार की कहानी कमल पांडेय ने लिखी है.
Jahaan Chaar Yaar Trailer: स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) की आने वाली फिल्म 'जहां चार यार' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया. फिल्म में स्वरा भास्कर के अलावा शिखा तलसानिया, मेहर विज और पूजा चोपड़ा लीड रोल में दिखाई देंगी. फिल्म जहां चार यार की कहानी कमल पांडेय ने लिखी है. फिल्म के डायरेक्टर भी कमल पांडेय ही हैं. स्वरा भास्कर की इस फिल्म के प्रोड्यूसर विनोद बच्चन हैं. जहां चार यार की कहानी उन शादीशुदा महिलाओं को समर्पित की गई है, जिनका जीवन सिर्फ अपने पति और परिवार के ही इर्द-गिर्द घूमने में निकल जाता है.
16 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म 'जहां चार यार'
चार शादीशुदा महिलाओं की दोस्ती पर आधारित ये मल्टी स्टारर फिल्म 16 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया, मेहर विज और पूजा चोपड़ा के बीच पक्की दोस्ती होती है जो एक-दूसरे के साथ अपने-अपने जीवन के अनुभव शेयर करती हैं और फिर एक दिन गोवा के टूर पर जाने का प्लान फिक्स करती हैं. फिल्म की कहानी शादीशुदा महिलाओं के जीवन पर आधारित है, जो अपने-अपने पति और परिवार की वजह से काफी बंधी हुई हैं लेकिन पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारियों से आजाद होकर खुलकर जीना चाहती हैं.
महिलाओं की दोस्ती-यारी के लिए डेडिकेटेड दिख रही है फिल्म
फिल्म का ट्रेलर चारों एक्ट्रेस की एक बातचीत के साथ शुरू होता है, जिसमें मेहर विज अपनी दोस्तों से पूछती हैं कि कौन-कौन अपने पति परमेश्वर के साथ कहां-कहां घूमकर आया? फिल्म में स्वरा भास्कर एक बेहद ही साधारण परिवार की महिला का रोल कर रही हैं. ट्रेलर में स्वरा की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिली, इसके साथ ही उनके डायलॉग्स भी बाकी किरदारों के मुकाबले ज्यादा दमदार हैं. हालांकि, ट्रेलर में स्वरा भास्कर के अलावा शिखा तलसानिया, मेहर विज और पूजा चोपड़ा भी अपना-अपना बेस्ट देने की कोशिश करती हुई नजर आ रही हैं. कुल मिलाकर-जुलाकर ये फिल्म महिलाओं की दोस्ती-यारी के लिए डेडिकेटेड दिखाई दे रही है.