रोजमर्रा का सामान बनाने वाली कंपनी आईटीसी (ITC) ने कोरोना से निपटने के लिए 150 करोड़ रुपए का फंड बनाने का ऐलान किया है. कंपनी इस कोष की मदद से गरीब लोगों की मदद करेगी और कोरोना पीड़ित लोगों को भी आर्थिक सहायता देगी. इसके अलावा कंपनी जिला स्वास्थ्य और ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशासन के साथ मिलकर मदद पहुंचाने का काम करेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने जारी किया बयान

कंपनी के बयान के मुताबिक, ‘‘पिछले कुछ हफ्तों में इस संकट से निपटने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. हमें यह घोषणा करते हुये खुशी हो रही है कि आईटीसी (ITC) इस चुनौती से निपटने के लिए 150 करोड़ रुपए का एक विशेष कोष बना रही है.’’

गरीबो को लॉकडाउन में भी मिलेगा अच्छा खाना

बता दें इस कोष का उपयोग समाज में रहने वाले गरीब लोगों की मदद के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों को भी कंपनी की ओर से मदद दी जाएगी, जिससे कि गरीब लोगों को इस समय में भी अच्छा खाना और पानी मिल सके. 

दवाओं के लिए भी किया जाएगा इस्तेमाल

इसके अलावा इस कोष का इस्तेमाल लॉकडाउन के दौरान देशभर में दवा, खाद्यान्न और अन्य अनिवार्य वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले लोगों की सुरक्षा और बेहतरी के लिए किया जाएगा. उन्हें निजी सुरक्षा के लिए ‘सुरक्षा सूट’ और स्वच्छता से जुड़े उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सरकार की मिलेगी मदद 

बता दें कंपनी गांवों तक फैली अपनी आपूर्ति श्रृंखला के माध्यम से सरकार की मदद करेगी. अनिवार्य वस्तुओं की आपूर्ति बरकरार रखने के लिए कंपनी स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही है.