कोरोना वायरस (Covid-19) के खिलाफ छिड़ी जंग में सभी लोग अपना सहयोग दे रहे हैं. इस कड़ी में देश की एक बड़ी कंपनी आईटीसी आगे आकर जरूरतमंदों की मदद कर रही है. आईटीसी देश के 17 राज्यों में लोगों को खाना, खाने के सामान और खुद को हाइजीन रखने के लिए साबुन और सैनिटाइजर जैसी चीजों का वितरण कर रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईटीसी (ITC) कंपनी ने बताया कि उसने अभी तक 10 लाख सेवलॉन साबुन (Savlon soaps), 6 लाख सनफीस्ट के बिस्किट पैकेट और 3 लाख नूडल्स पैकेट का वितरण कर चुकी है. कंपनी 1.5 लाख जूस के पैकेट भी जरूरतमंदों तक पहुंचा चुकी है.

आईटीसी की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि लोगों में जरूरत के सामान (Essential Commodities) के वितरण के लिए कई जिलों के प्रशासन के साथ करार किया गया है. इसके अलावा कंपनी अपने लक्जरी होटलों में खाना तैयार करके जरूरतमंदों को भी बांट रही है.

तैयार खाने की सप्लाई

आईटीसी देशभर में फैले श्रमिकों को भोजन मुहैया कराने के लिए आईटीसी होटल और आईटीसी के कारखानों में भोजन तैयार करवाया जा रहा है. दिल्ली स्थित आईटीसी मौर्या और शेरटन रोजान 1500 लोगों को भोजन मुहैया करा रहे हैं. लखनऊ स्थित फॉर्च्यून होटल रोजाना 1000 पैकेट से ज्यादा भोजन के साथ मदद कर रहा है.

बच्चों और बुजुर्गों की मदद के लिए आईटीसी ने‘आशीर्वाद बॉक्स ऑफ होप (Aashirvaad Box of Hope)’ और ‘सनफीस्ट बॉक्स ऑफ हैप्पीनेस (Sunfeast Box of Happiness)’ तैयार किए हैं और बॉक्स को बांटा जा रहा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

लोगों में जरूरत का सामान मुहैया कराने के लिए कंपनी ने 3 गैर सरकारी संगठनों से भी हाथ मिलाया है.

150 करोड़ का फंड

कंपनी ने जरूरतमंदों की मदद के लिए 150 करोड़ रुपये का आकस्मिकता फंड बनाया है. साथ ही कंपनी का कहना है कि उसने पीएम केयर्स फंड में 100 करोड़ रुपये दान देने का भी ऐलान किया है.