ISRO Recruitment 2023: अगर आप ISRO(इंडियन रिसर्च स्पेस ऑर्गेनाइजेशन) में नौकरी करना चाहते हैं, तो आज आपके लिए आवेदन का आखिरी मौका है. इसरो में क्लर्क, असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर समेत विभिन्न पदों पर भर्तियां हो रही हैं. इनके लिए एप्लीकेशन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट आज  है. अगर आप भी इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो जल्द दिए गए लिंक से अप्लाई करें. इन पदों पर निकली भर्तियां इंडियन रिसर्च स्पेस ऑर्गेनाइजेशन की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर समेत कुल 522 पद पर भर्ती की जाएगी. इनके लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – isro.gov.in. वैकेंसी डीटेल्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके लिए कुल पद  522 पदों पर भर्ती निकली है. असिस्टेंट – 339 पद जूनियर पर्सनल असिस्टेंट – 153 पद अपर डिवीजन क्लर्क – 16 पद स्टेनोग्राफर – 14 पद कौन कर सकता है अप्लाई असिस्टेंट और अपर डिवीजन क्लर्क के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 प्रतिशत अंक के साथ ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इन्हें कंप्यूटर की भी नॉलेज होनी चाहिए. वहीं जूनियर पर्सनल असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर पद के लिए 60 प्रतिशत अंक के साथ ग्रेजुएशन करने के अलावा कमर्शियल या सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस में डिप्लोमा किए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इन्हें कंप्यूटर का इस्तेमाल और टाइपिंग भी आनी चाहिए. इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 09 जनवरी 2023 को 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.   आयु सीमा आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 9 जनवरी 2023 को अधिकतम 28 वर्ष की होनी चाहिए. इसके अलावा भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए एवं आवेदन करने के लिए कैंडिडेट इस लिंक apps.ursc.gov.in/CentralOCB-2022/advt.jsp पर जाएं. कैसे होगा सेलेक्शन इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के माध्यम से होगा. पहले लिखित परीक्षा होगी, उसमें  पास होने वाले कैंडिडेट्स को स्किल टेस्ट देना होगा. इतनी होगी फीस इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 100 रुपये शुल्क देना होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें