Young Scientist Programme: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(ISRO) ने स्कूली बच्चों के लिए युवा विज्ञानी कार्यक्रम(YUva VIgyani KAryakram)की घोषणा की है. इसका मकसद स्पेस साइंस पसंद करने वाले स्टूडेंट को स्पेस टेक्नोलॉजी, स्पेस साइंस और स्पेस एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देना है. इसरो ने "कैच देम यंग" के लिए इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है.

https://jigyasa.iirs.gov.in/yuvika इस लिंक से डायरेक्ट करें आवेदन https://jigyasa.iirs.gov.in/login क्या है इस प्रोग्राम का मकसद? इस प्रोग्राम का मकसद युवा छात्रों को स्पेस टेक्नोलॉजी, साइंस एंड एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देना है. इसरो ने "कैच देम यंग" के लिए इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है. इस कार्यक्रम से अधिक छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) आधारित अनुसंधान/करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने की भी उम्मीद है.  इसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. इस प्रोग्राम के लिए 9वीं के छात्र अप्लाई कर सकते हैं. कितना लगेगा आवेदन शुल्क? इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है. नोट कर लें ये डेट

  • 20 फरवरी, 2024- इस दिन से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं.
  • 20 मार्च, 2024- इस दिन रजिस्ट्रेशन विंडो बंद हो जाएगी.
  • 28 मार्च, 2024- इस दिन फर्स्ट सेलेक्शन लिस्ट जारी होगी.
  • 4 अप्रैल, 2024- इस दिन सेकेंड सेलेक्शन लिस्ट जारी होगी.
  • 12 मई, 2024- जिस स्टूडेंट का सेलेक्शन होता है उसे 12 मई को रिपोर्टिंग करनी है.
  • 13-24 मई, 2024- स्टूडेंट को 13 मई से 24 मई के बीच ट्रेनिंग दी जाएगी.
  • 25 मई, 2024-इस दिन स्टूडेंट को वापस भेज दिया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युविका-2024 में प्रतिभागियों का सेलेक्शन नीचे दिए गए मापदंडों के आधार पर किया जाएगा

  • क्लास 8 परीक्षा में प्राप्त अंक-50 %
  • ऑनलाइन क्विज में प्रदर्शन- 10%
  • विज्ञान मेले में भागीदारी (पिछले 3 वर्षों में स्कूल / जिला / राज्य और ऊपर के स्तर पर)- 2/5/10%
  • ओलंपियाड या समकक्ष में रैंक (पिछले 3 वर्षों में स्कूल / जिला / राज्य और ऊपर के स्तर पर 1 से 3 रैंक)- 2/4/5%
  • खेल प्रतियोगिताओं के विजेता (पिछले 3 वर्षों में स्कूल / जिला / राज्य और ऊपर के स्तर पर 1 से 3 रैंक)- 2/4/5%
  • पिछले 3 वर्षों में स्काउट और गाइड / एनसीसी / एनएसएस सदस्य- 5%
  • पंचायत क्षेत्र स्थित ग्राम/ग्रामीण विद्यालय में अध्ययनरत- 15%
  • प्रत्येक राज्य/संघ राज्य क्षेत्र से न्यूनतम भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.

इसरो के निम्नलिखित सात केंद्रों पर कार्यक्रम की योजना बनाई गई है:

  • भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान (आईआईआरएस), देहरादून
  • विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी), तिरुवनंतपुरम
  • सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) श्रीहरिकोटा
  • यू.आर. राव उपग्रह केंद्र (यूआरएससी), बेंगलुरु
  • अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (एसएसी), अहमदाबाद
  • राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (एनआरएससी), हैदराबाद
  • उत्तर-पूर्वी अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (एनई-एसएसी), शिलांग

यहां जानें जरूरी डीटेल केवल चयनित छात्र की यात्रा के लिए खर्च(द्वितीय एसी ट्रेन किराया या एसी (वोल्वो सहित) राज्य सरकार द्वारा बस किराया या निकटतम रेलवे स्टेशन/बस्ट टर्मिनल से रिपोर्टिंग केंद्र और वापसी के लिए अधिकृत परिवहन) दिया जाएगा. छात्र को संबंधित इसरो केंद्र से यात्रा के किराए की प्रतिपूर्ति के लिए यात्रा का मूल टिकट प्रस्तुत करना होगा. यदि छात्र ने II एसी ट्रेन से यात्रा नहीं की है, तो किराए की अधिकतम प्रतिपूर्ति II एसी ट्रेन के किराए तक सीमित होगी. संपूर्ण पाठ्यक्रम के दौरान पाठ्यक्रम सामग्री, आवास और भोजन आदि का खर्च इसरो द्वारा किया जाएगा. 01 जनवरी, 2024 को कक्षा '9' में भारत के किसी भी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र आवेदन करने के पात्र हैं . इस प्रोग्राम के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • इसरो की वेबसाइट https://jigyasa.iirs.gov.in/registration पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें.
  • वेबसाइट में सफल पंजीकरण के बाद ईमेल दर्ज करें.
  • इसके बाद आपके ई-मेल पर एक लिंक आएगा.
  • उस पर क्लिक कर स्पेस क्विज में भाग लें.
  • स्पेस क्विज में भाग लेने से पहले  दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.
  • अपनी पर्सनल डीटेल्स और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन भरें.
  • छात्र द्वारा प्रमाण पत्र की फोटो लेकर उसे सत्यापन के लिए प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले प्रधानाचार्य/स्कूल प्रमुख द्वारा सत्यापित कराना होगा.
  •  सत्यापित प्रमाण पत्र को स्कैन करके वेबसाइट पर अपलोड करना होगा.
  • सत्यापित प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी और सत्यापन के लिए प्रमाण पत्र वेबसाइट पर अपलोड करना होगा.
  • अपने प्रधानाचार्य/विद्यालय के प्रमुख/माता-पिता/अभिभावक द्वारा सत्यापन के लिए अपना प्रमाण पत्र तैयार करें (छात्र द्वारा संलग्न प्रमाण पत्र (प्रमाणपत्रों) और छात्र द्वारा प्रस्तुत सत्यापन के प्रमाण पत्र में कोई भी डॉक्यूमेंट अलग होने पर, छात्र की उम्मीदवारी को रद्द की जाएगी.
  • अपने दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करें और आवेदन जमा करें.

ध्यान रखने वाली बात सब्मिट करने से पहले एक बार सभी जानकारी सही से चेक कर लें. क्योंकि इसरो की तरफ से आवेदन या सुधार के लिए कोई दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा.