बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का आज सुबह निधन हो गया. फिल्म डायरेक्टर शूजित सरकार ने सबसे पहले एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी. शूजित ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे प्रिय मित्र इरफान. आप लड़े और लड़े और लड़े. मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा.. हम फिर से मिलेंगे.. सुतापा और बाबिल के प्रति संवेदना.. आपने भी लड़ाई लड़ी, सुतापा आपने इस लड़ाई में हर संभव मदद की. शांति और ओम शांति. इरफान खान को सलाम.'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इरफान खान कैंसर से पीड़ित थे. कल अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इरफान खान के निधन की खबर से समूचे फिल्मी जगत में शोक की लहर चल पड़ी है. अभिनेता से लेकर नेता और आम आदमी ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है.

अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) ने अपने एक संदेश में लिखा, 'यह बहुत ही विचलित और दुखी कर देने वाली खबर है. एक अविश्वसनीय प्रतिभा .. एक महान सहयोगी .. सिनेमा की दुनिया के लिए एक शानदार योगदानकर्ता .. हमें बहुत जल्द छोड़ कर चला गया.'

विश्व प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) लिखती हैं, 'बहुत गुणी अभिनेता इरफान खान जी के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं.'

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने एक वीडियो संदेश में कहा कि इरफान ड्रामा स्कूल में उनके जूनियर थे. वह वास्तव में एक अद्भुत अभिनेता थे. इरफान का इतना जल्दी हमें छोड़कर चले जाना बहुत ही कष्टकारी है. 

शबाना आजमी (Azmi Shabana) लिखती हैं, 'यह जानकर बहुत दुःख हुआ कि आज सुबह इरफान खान का निधन हो गया. जल्द ही चला गया .. एक शक्तिशाली अभिनेता बहुत ही बहादुरी से कैंसर से लड़े. उनका चला जाना न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ा नुकसान है.'

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) इरफान की याद में लिखते हैं, 'इरफ़ान खान एक बहुमुखी अभिनेता थे. उनके निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने ट्विटर पर लिखा है, ''हमारे समय के सबसे असाधारण अभिनेताओं में से एक इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर धक्का लगा. उनका काम हमेशा याद रखा जाए और उनकी आत्मा को शांति मिले.''

 

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी इरफान के निधन पर दुख जाहिर करते हुए लिखा है, ''बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार तथा बेहतरीन व्यक्तित्व के धनी इरफान खान जी के निधन की दुखद सूचना प्राप्त हुई.

अपने बेहतरीन अभिनय से पूरे विश्व जगत पर गहरी छाप छोड़ने वाले इरफान जी का निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है.''

मैं सरेंडर कर चुका हूं

बता दें कि साल 2018 में इरफान खान (Irrfan Khan) को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे और करीब साल भर इलाज कराने के बाद वह वापस भारत लौटे थे. जब उन्हें पता चला कि उन्हें गंभीर कैंसर हुआ है, तब उन्होंने कहा था, 'मुझे यकीन है कि मैं सरेंडर कर चुका हूं.'

लंदन से स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की. उनकी आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी. यह फिल्म इसी साल 13 मार्च को रिलीज हुई थी, जिसमें इरफान खान के साथ राधिका मदान और एक्ट्रेस करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. यह फिल्म काफी चर्चा में रही है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इरफान खान की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम का पिछले हफ्ते पहले ही जयपुर में इंतकाल हुआ था. वह लॉकडाउन के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे.