अगर आप धरती का स्वर्ग कही जानी वाली जगह यानी जम्मू कश्मीर घूमना चाहते हैं तो आपके लिए IRCTC एक खास टूर पैकेज लेकर आया है. इसमें आईआरसीटीसी आपको जम्मू कश्मीर की सुंदर वादियों, हाउसबोट की यात्रा, गुलमर्ग की सुदंरता, पहलगाम की घाटी और सोनमर्ग के ग्लेशियर से रूबरू कराएगा. इसके लिए आईआरसीटीसी ने अलग-अलग बजट के हिसाब से पैकेज की पेशकश की है. यात्रा के लिए पहली फ्लाइट 25 जुलाई को हैदराबाद से सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर तरह के पैकेज का विकल्प

आईआरसीटीसी के इस पैकेज में प्रति व्यक्ति के हिसाब से सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 27780 रुपये का पैकेज है. डबल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति 23455 रुपये, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 22840 रुपये का पैकेज, पांच से 11 साल तक के बच्चे सहित बेड के लिए 19255 रुपये और बिना बच्चे के बेड के लिए 17895 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा. आपको बता दें कि दो से चार साल से छोटे बच्चों के लिए बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी के बुकिंग काउंटर से ही कराई जा सकती है. इसके लिए आईआरसीटीसी सिकंदराबाद में 040-27702407 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. 

फ्लाइट का समय

 

इन स्थानों पर घूम सकेंगे

यह यात्रा पांच रात और छह दिनों की होगी. इसके तहत हैदराबाद से यात्रा की शुरुआत होगी. इसके तहत कश्मीर में घूमने का कार्यक्रम श्रीनगर से शुरू होगी. इसके बाद गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और फिर श्रीनगर वापसी होगी. इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को जम्मू कश्मीर में शंकराचार्य मंदिर मुगल गार्डन, चेशमशाही, परिमहल, बॉटनिकल गार्डन, शालीमार गार्डन, जरारवान हिल्स, हजरतबल श्राइन, केसर के खेत और अवंतीपुरा खंडहर घूमाया जाएगा. सुविधाओं और तय कार्यक्रम में परिस्थिति और समय के मुताबिक फेरबदल हो सकता है. 

पैकेज में ये होगा शामिल

IRCTC के तहत इस टूर पैकेज में हवाई टिकट (हैदराबाद-श्रीनगर (वाया दिल्ली)-हैदराबाद), हाउस बोट में 1 रात ठहरने के साथ एसी होटल में रहना, नाश्ता और रात का खाना, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार एसी गाड़ी (कोच आधार पर सीट) द्वारा सफर, दौरे के दौरान IRCTC की टूर एस्कॉर्ट सेवाएं, यात्रा बीमा, टोल, पार्किंग और टैक्स आदि शामिल रहेंगे. 

इनसे कर सकते हैं संपर्क

 

पैकेज में ये नहीं होगा शामिल

इस पैकेज में दर्शनीय स्थलों पर प्रवेश टिकट, दोपहर का भोजन और कोई भी अतिरिक्त भोजन, उपरोक्त कार्यक्रम से कोई बदलाव, हैदराबाद में लोकल ट्रांसपोर्ट/एयरपोर्ट पिकअप और ड्रॉप. फ्लाइट में भोजन, एयरपोर्ट टैक्स, फ्यूल सरचार्ज आदि में कोई वृद्धि, ड्राइवर, गाइड, प्रतिनिधि, आदि के लिए सभी प्रकार की युक्तियां, व्यक्तिगत खर्च जैसे कपड़े धोने का खर्च, शराब, मिनरल वाटर, भोजन और पेय, और टूर गाइड सेवा शामिल नहीं होंगे.