IRCTC ने बदल दिए चाय-कॉफी के रेट, जानें कितनी बढ़ोतरी की
इंडियन रेलवे ने ट्रेन में बेची जाने वाली चाय और कॉफी के रेट बढ़ा दिए हैं.
केतली में चाय देने का चलन खत्म किया जाएगा. (फाइल फोटो)
केतली में चाय देने का चलन खत्म किया जाएगा. (फाइल फोटो)
रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर है. इंडियन रेलवे ने ट्रेन में बेची जाने वाली चाय और कॉफी के रेट बढ़ा दिए हैं. रेलवे बोर्ड द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि अब चाय केतली में नहीं सर्व की जाएगी. रेलवे ने यह फरमान सभी जोन के लिए जारी किया है. अब टी बैग के साथ मिलने वाली 150 एमएल चाय की कीमत 7 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए कर दी गई है. स्टैंडर्ड कॉफी का भी यही रेट कर दिया गया है. हालांकि रेडीमेड (बनी हुई) चाय की कीमत 5 रुपए ही रखी गई है. एक अधिकारी ने बताया कि यह प्रस्ताव आईआरसीटीसी (आईआरसीटीसी) की ओर आया था. इसे रेलवे बोर्ड ने मंजूर कर लिया है. रेलवे का तर्क है कि यह बढ़ोतरी मामूली है. यह फैसला जल्द लागू हो जाएगा.
केतली में नहीं सर्व होगी चाय
रेलवे बोर्ड ने बड़ा फैसला यह भी लिया है कि केतली में चाय देने का चलन खत्म किया जाएगा क्योंकि यात्री कम ही ऐसा ऑर्डर करते हैं. बोर्ड का तर्क है कि लागत कटौती में कमी लाने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं. केतली में 285 एमएल चाय आती थी. साथ में इसमें दो टी बैग दिए जाते थे और दो शुगर पाउच. इसकी कीमत 10 रुपए थी. इस व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है. वहीं 285 एमएल कॉफी, इंस्टेंट कॉफी सैशे और दो शुगर पाउच के साथ 15 रुपए में मिलती थी. यह भी बंद कर दी गई. बोर्ड ने निर्देश दिया है कि लाइसेंस फी बदलकर कीमतों के अनुरूप की जाए.
राजधानी-शताब्दी में नहीं बदली व्यवस्था
आईआरसीटी करीब 350 ट्रेनों में पैंट्री कार का संचालन करती है. राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में मिलने वाली सेवाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहां जो फूड पैकेज मिल रहा है वह उसी कीमत पर मिलता रहेगा. हालांकि यह प्रीपेड होता है.
TRENDING NOW
रेलवे बदलेगा IRCTC का नाम
रेल मंत्री पीयूष गोयल IRCTC का नया नामकरण करना चाहते हैं. वह उसे ऐसा नाम देना चाहते हैं जो छोटा और आई कैचिंग हो. गोयल ने रेल अफसरों को आईआरसीटीसी का नया नाम सुझाने की जिम्मेदारी दी है. आईआरसीटीसी के एक सीनियर अफसर ने बताया कि फर्स्ट लेवल कमेटी ने करीब 700 नाम सेलेक्ट किए हैं. यह सूची अब सेकंड लेवल कमेटी को भेजी गई है जो एक नया नाम चुनेगी और जल्द ही IRCTC का नाम बदल जाएगा.
07:15 PM IST