ipl sponsors list from 2008 to 2022: टाटा समूह इस साल चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो की जगह आईपीएल का स्पॉन्सरशिप करता दिखाई देगा. आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने इस बात की घोषणा की थी. आईपीएल की कमाई में स्पॉन्सरशिप की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. आईपीएल के पहले सीजन से लेकर अब तक लीग को स्पॉन्सरशिप के जरिए जबरदस्त कमाई हुई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा ने दो साल के लिए आईपीएल के साथ स्पॉन्सरशिप का कॉन्ट्रैक्ट बनाया है. इस दौरान टाटा 335 करोड़ रुपये प्रति साल बीसीसीआई को देगा. पीटीआई के मुताबिक वीवो ने 2018-2022 तक टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स के लिए 2200 करोड़ रुपये का सौदा किया था, लेकिन 2020 में भारतीय और चीनी सेना के सैनिकों के बीच गैलवान वैली में मिलिट्री फेस-ऑफ के बाद, ब्रांड ने एक साल के लिए ब्रेक ले लिया और ड्रीम 11 ने इसकी जगह ले ली थी. वीवो 2021 में आईपीएल के प्रायोजक के रूप में वापस आ गया था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

जानिए आईपीएल की स्पॉन्सरशिप से अब तक हुई कितनी कमाई

साल 2008 से 2012- डीएलएफ  (40 करोड़ रुपये प्रति साल)

साल 2013 से 2015- पेप्सी (79.2 करोड़ रुपये प्रति साल)

साल 2016 से 2017- वीवो (100 करोड़ रुपये प्रति साल)

साल 2018 से 2019- वीवो (439.8 करोड़ रुपये प्रति साल)

साल 2020- ड्रीम11 (222 करोड़ रुपये)

साल 2021- वीवो (439.8 करोड़ रुपये)

साल 2022- टाटा (335 करोड़ रुपये प्रति साल)