IPL 2022: विराट कोहली के बाद फाफ डु प्लेसिस संभालेंगे RCB की कमान, जानिए आईपीएल में कैसा है रिकॉर्ड
Royal Challengers Bangalore New Captain Faf du Plessis: इस सीजन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) आरसीबी की कमान संभालते दिखाई देंगे.
Royal Challengers Bangalore New Captain Faf du Plessis: आईपीएल 2022 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है. इस सीजन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) आरसीबी की कमान संभालते दिखाई देंगे. आरसीबी ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल से इस बात की घोषणा की है.
आरसीबी ने फाफ को इस सीजन 7 करोड़ रुपए में खरीदा था. विराट कोहली के कप्तान छोड़ने के बाद फाफ डुप्लेसी कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे दिखाई दे रहे थे. कोहली 2011 से ही आरसीबी की कप्तानी कर रहे थे. लेकिन कोहली की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. ऐसे में अब आरसीबी के फैंस अपने नए कप्तान से इस सीजन ट्रॉफी की उम्मीद कर रहे होंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
डुप्लेसी कप्तान बनना पहले से था तय
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे डुप्लेसी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपा जाना लगभग तय था क्योंकि विराट कोहली ने एक दशक तक टीम की अगुआई करने के बाद पिछले सत्र के बाद कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी. कोहली की कप्तानी में टीम आईपीएल खिताब जीतने में नाकाम रही.
आईपीएल में ऐसा रहा है प्लेसिस का रिकॉर्ड
आईपीएल में अब तक 100 मैच खेलने वाले 37 साल के डुप्लेसी ने 2935 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131 से अधिक का रहा. उन्होंने पिछले साल सुपरकिंग्स के खिताबी जीत के अभियान के दौरान 633 रन बनाए. टीम के अध्यक्ष प्रथमेश मिश्रा और क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन ने एक आनलाइन कार्यक्रम के दौरान डु प्लेसी को कैप सौंपी.