भारतीय वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली तो धोनी के इस धुरंधर ने IPL में किया कमाल, बिगाड़ दिया चैंपियन मुंबई का हाल
Deepak Chahar, Chennai Super Kings, IPL2021 Latest news: चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा भारतीय टी-20 टीम के लिए भी दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने कमाल का प्रदर्शन किया है.
Deepak Chahar, Chennai Super Kings, IPL2021 Latest news: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) में दीपक चाहर (Deepak Chahar) को जगह नहीं मिली. हालांकि स्टैंडबाय खिलाड़ी में उनका नाम शामिल किया गया है. दीपक चाहर (Deepak Chahar) मैन टीम के 15 खिलाड़ियों में शामिल नहीं है. दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने पिछले कुछ समय में अपनी गेंदबाजी से खुद को साबित किया है. चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा भारतीय टी-20 टीम के लिए भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है.
लंबे समय से भारतीय चयनकर्ताओं की नजरें दीपक चाहर (Deepak Chahar) पर थी. ऐसा माना जा रहा था कि शुरुआती 15 खिलाड़ी में इस तेज गेंदबाज का नाम जरूर होगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और दीपक चाहर को इस बड़े टूर्नामेंट में जगह नहीं दी गई. हालांकि, किसी तेज गेंदबाज के चोटिल या कोविड होने की स्थिति में वह टीम में शामिल किए जा सकते हैं. दीपक चहर ने मुंबई के खिलाफ एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान खींच लिया.
मुंबई के खिलाफ दीपक चाहर ने डाला कमाल का स्पेल
दीपक चाहर चार ओवर के स्पेल में महज 19 रन खर्च कर दो विकेट झटकने में कामयाबी हासिल की. दीपक चाहर ने इस दौरान मुंबई के बल्लेबाजों को बांधे रखा. उन्होंने 24 गेंदों में 19 डॉट गेंद फेंकी. उन्होंने 4.80 की औसत से रन दिए. दीपक चाहर शुरुआती ओवर में अक्सर टीम के लिए विकेट लेते रहे हैं. टी-20 में नई गेंदों के साथ हरकत कराने में दीपक को महारथी हासिल है. दीपक की कामयाबी के पीछे धोनी का भी बहुत बड़ा हाथ रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि वर्ल्ड कप के लिए चयनित 15 खिलाड़ियों में दीपक चाहर का नाम जरूर शामिल होगा.
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (वीसी), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी. स्टैंडबाय खिलाड़ी: शार्दुल ठाकुर, श्रेयश अय्यर, दीपक चाहर.