IPL Auction 2022 Tilak Varma: आईपीएल मेगा ऑक्शन में हर बार की तरह इस बार भी कई खिलाड़ी रातों रात स्टार बनकर सामने आए हैं. कुछ घरेलू क्रिकेटर और युवा अंडर-19 प्लेयर्स पर फ्रेंचाइजियों ने दिल खोलकर पैसे लुटाए हैं. इन्हीं नामों में से एक नाम तिलक वर्मा का भी है. तिलक वर्मा पर कई फ्रेंचाइजियों की नजरें थी और इन पर बोली भी जोर-शोर के साथ लगाई गई, लेकिन अंत में मुंबई ने बाजी मारते हुए तिलक को अपने साथ जोड़ने में कामयाबी हासिल की. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जब एक इलेक्ट्रीशियन पिता अपने बेटे की क्रिकेट की जरूरतों को पूरा करने में विफल रहा, तो उसके सभी खर्चों का ध्यान रखने और उससे बढ़ाने के लिए एक कोच आगे आया. इस तरह से वह नौ साल का लड़का, जो कभी हैदराबाद के चंद्रयानगुट्टा इलाके की गलियों में खेल रहा था और जिसका स्टांस, कट और पुल शॉट आकर्षक हैं अब 19 वर्ष की उम्र में इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा गया.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

20 लाख के बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी के लिए चार टीमों के बीच चली लड़ाई

इस युवा खिलाड़ी का नाम है तिलक वर्मा है. बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को नीलामी में मुंबई इंडियंस ने खरीदा. तिलक 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा भी थे. वे मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं. घरेलू क्रिकेट में तिलक हैदराबाद के लिए खेलते हैं. तिलक का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था. पहले सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने बोली की शुरुआत की. फिर चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने दांव लगाया.

कामयाब बनाने में रहा है कोच का बड़ा हाथ

इस युवा खिलाड़ी ने इस मुकाम पर पहुंचाने का श्रेय अपने कोच सलाम बायश को दिया, जिन्होंने उन्हें जरूरी साजो सामान और कोचिंग के अलावा भोजन और जरूरत पड़ने पर अपने घर में रहने के लिए भी जगह दी. वर्मा के पिता नम्बूरी नागराजू अपने बेटे को क्रिकेट अकादमी भेजने की स्थिति में नहीं थे लेकिन सलाम ने उसके सभी खर्चों को वहन किया जिसके दम पर आज वह इस मुकाम पर पहुंचा.

अंडर-19 में शानदार रहा है प्रदर्शन

पीटीआई से वर्मा ने कहा कि मेरे बारे में भले ही ना लिखो लेकिन मेरे कोच सर का जिक्र जरूर करना. तिलक वर्मा के पास 15 टी20 मैच का अनुभव है. इसमें उन्होंने 29.30 की औसत और 143.77 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए हैं. इसमें तीन अर्धशतक भी हैं. इसके साथ ही वे ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं.