IPL 2022: कोहली के बाद कौन बनेगा RCB का नया कप्तान? रेस में शामिल हैं ये तीन दिग्गज खिलाड़ी
Royal Challengers Bangalore New captain News: टीम को एक ऐसे कप्तान की तलाश है जो पहली बार आरसीबी को ट्रॉफी दिला सके.
Royal Challengers Bangalore New captain News: आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम को अपने नए कप्तान की घोषणा करनी है. विराट कोहली (Virat Kohli) कप्तानी छोड़ चुके हैं. अब टीम को एक ऐसे कप्तान की तलाश है जो पहली बार आरसीबी को ट्रॉफी दिला सके. फैंस के मन में भी यह सवाल है कि आखिर कोहली के बाद कौन इस टीम की कमान को संभालेगा.
ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया था. वहीं ऑक्शन में उसने दिनेश कार्तिक, फाफ डु प्लेसी के रूप में कुछ अनुभवी खिलाड़ी को खरीदने का काम किया. दिनेश कार्तिक लंबे समय तक केकेआर के लिए आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
कप्तान बनने की रेस में कार्तिक और प्लेसिस
हालांकि, घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की टीम उनकी कप्तानी में अच्छा परफॉर्मेंस करने में सफल रही है. ऐसे में आरसीबी की टीम कार्तिक पर भरोसा जता सकती है. इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका के लिए लंबे समय तक कप्तानी कर चुके हैं. लिहाजा उन्हें ही टीम की कमान सौंपी जा सकती है. फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा था.
मैक्सवेल भी हो सकते हैं टीम के नए कप्तान
ऐसा माना जा रहा है कि आरसीबी का मैनेजमेंट कोहली से कप्तानी फिर से संभालने की अपील कर सकता है. लेकिन इस बात की संभावना बेहदम कम है कि कोहली दोबारा टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हों. वहीं पंजाब के लिए आईपीएल में कप्तानी कर चुके ग्लेन मैक्सवेल को भी टीम अपना नया कप्तान चुन सकती है, लेकिन पूरे लीग में मैक्सवेल का खेलना मुश्किल दिखाई पड़ रहा है.