IPL 2022, SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR vs SRH) के बीच मंगलवार को एक अहम मुकाबाल खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए इस सीजन आईपीएल का यह पहला मुकाबला होगा. ऐसे में संजू सैमसन (Sanju samson) और केन विलियमसन (kane williamson) की कोशिश जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करने की होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रॉयल्स की टीम कागजों पर काफी मजबूत दिखाई पड़ रही है. IPL 2008 के चैंपियन रॉयल्स ने इस सीजन में संजू सैमसन के अलावा जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल जैसे कुछ नामी खिलाड़ियों को अपनी टीम में लिया है. वहीं लसिथ मलिंगा ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच का पद संभाला और सैमसन ने कहा कि वह उनके लिये काम आसान कर रहे हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच

आईपीएल (IPL) के सभी मैचों को फैंस आसानी से फ्री में आनंद उठा सकते हैं. मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार इंडिया नेटवर्क चैनलों पर किया जा रहा है. वहीं IPL 2022 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार के वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर देखी जा सकती है. डिज्नी+हॉटस्टार की सब्सक्रिप्शन अभी एयरटल, वोडाफोन, जियो और दूसरे नेटवर्क में भी कुछ रिचार्ज के साथ फ्री दिया जा रहा है. आप इस ऑफर का फायदा उठाकर मैच देख सकते हैं.

जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, ऐडेन मार्करम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, मार्को यान्सिन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, श्रेयस गोपाल.

राजस्थान: जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान) , शिमरन हेटमायर, रियान पराग, जिमी नीशाम, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा.