IPL 2022: इस महीने से शुरू होने वाले TATA IPL टूर्नामेंट के लिए घरेलू कार्ड भुगतान नेटवर्क RuPay को ऑफिशियल पार्टनर बनाया गया है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि यह एक बहु-वर्षीय साझेदारी होगी.

रुपे बना ऑफिशियल पार्टनर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NPCI ने देश में अपनी तरह का पहला डोमेस्टिक कार्ड पेमेंट नेटवर्क RuPay लॉन्च किया था. इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल (IPL GC) ने गुरुवार को रुपे के ऑफिशियल पार्टनर बनने की घोषणा की.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा, "IPL और RuPay का यह जुड़ाव, NPCI का प्रमुख उत्पाद, भारत के दो सबसे अच्छे घरेलू ब्रांडों को एक साथ लाता है और दुनिया भर में लाखों भारतीयों पर एक बड़ा प्रभाव पैदा करने के लिए तैयार है, जिससे डिजिटल भुगतान को तेजी से और सहज तरीके से अपनाया जा सके."

BCCI के साथ होकर हो रही खुशी

NPCI के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर प्रवीना राय ने कहा कि IPL के लिए बीसीसीआई के साथ साझेदारी करके बेहद खुशी हो रही है. यह देश के सबसे प्रसिद्ध खेल लीगों में से एक है.

26 मार्च से शुरू होगा IPL

IPL 2022 देश में 26 मार्च से 29 मई तक खेला जाना है. 

RuPay कार्ड को 1,100 से अधिक बैंकों द्वारा जारी किए जाते हैं. इसमें सार्वजनिक, निजी, क्षेत्रीय ग्रामीण और सहकारी बैंक शामिल हैं.