Punjab Kings IPL 2022 schedule and complete list of players: आईपीएल 2022 की शुरुआत होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. ऐसे में सभी टीमें प्रैक्टिस में जुट गई है. प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स भी इस साल पहले से मजबूत दिखाई पड़ रही है. टीम में शिखर धवन, कगिसो रबाडा सहित कई धाकड़ खिलाड़ियों की एंट्री हुई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीटीआई के मुताबिक पंजाब किंग्स के नए कप्तान मयंक अग्रवाल का मानना है कि उनके पास आईपीएल खिताब जीतने में सक्षम टीम है. टीम के साथ चार सत्र रहने के बाद अग्रवाल को कप्तानी सौंपी गई है चूंकि उनके सलामी जोड़ीदार केएल राहुल लखनऊ टीम से जुड़ गए हैं. अग्रवाल ने पिछले दो सत्रों में 400 से अधिक रन बनाए और राहुल के साथ सफल प्रारंभिक जोड़ी का हिस्सा रहे. उनकी टीम हालांकि प्लेआफ में नहीं पहुंच सकी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कप्तान को चैंपियन बनने का भरोसा

अग्रवाल ने कहा कि हमारे पास खिताब जीतने में सक्षम टीम है. अब खिलाड़ियों को दबाव में अपनी प्रतिभा का परिचय देना होगा. उन्होंने कहा कि एक टीम के तौर पर हमने नीलामी में अच्छा प्रदर्शन किया. हमें पता था कि टूर्नामेंट मुंबई में खेला जाएगा तो उस आधार पर ही टीम चुनी है. हमें खुशी है कि हमारे पास संतुलित टीम है.

जानिए किस खिलाड़ी को मिले कितने पैसे

मयंक अग्रवाल : 12 करोड़ , अर्शदीप सिंह : 4 करोड़ , शिखर धवन : 8.25 करोड़, कगिसो रबाडा : 9.25 करोड़, जॉनी बेयरस्टो : 6.75 करोड़, राहुल चाहर : 5.25 करोड़, हरप्रीत बराड़ : 3.80 करोड़, शाहरुख खान : 9 करोड़, जितेश शर्मा : 20 लाख, प्रभसिमरन सिंह : 60 लाख , ईशान पोरेल : 25 लाख, लियाम लिविंगस्टोन : 11.50 करोड़, ओडियन स्मिथ : 6 करोड़, संदीप शर्मा : 50 लाख, राज अंगद बावा : 2 करोड़, ऋषि धवन : 55 लाख , नाथन एलिस : 75 लाख

प्रेरक मांकड़ : 20 लाख, अथर्व तैदे : 20 लाख, वैभव अरोड़ा : 2 करोड़, भानुका राजपक्षे : 50 लाख , बेनी हॉवेल : 40 लाख , रितिक चटर्जी : 20 लाख , बलतेज ढांडा : 20 लाख , अंश पटेल : 20 लाख

यहां जानें सभी टीमों का पूरा शेड्यूल

  • 27 मार्च-पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
  • 1 अप्रैल-कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स
  • 3 अप्रैल-चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स
  • 8 अप्रैल-पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स
  • 13 अप्रैल-मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स
  • 17 अप्रैल-पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
  • 20 अप्रैल-दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स
  • 25 अप्रैल-पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
  • 29 अप्रैल-पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
  • 3 मई-गुजरात टाइटन्स बनाम पंजाब किंग्स
  • 7 मई-पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
  • 13 मई-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स
  • 16 मई-पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
  • 22 मई-सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स