IPL 2022 Points Table: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 47वें मुकाबले में सोमवार को केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर पांच मुकाबलों के बाद जीत हासिल की. लगातार पांच हार झेलने के बाद केकेआर को इस लीग में बने रहने के लिए राजस्थान के खिलाफ जीत हासिल करना बेहद जरूरी था. नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर केकेआर को इस मुकाबले में आसानी से जीत दिला दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केकेआर (KKR) की इस जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में भी हलचल मच गई है. मौजूदा समय में गुजरात टाइटंस नौ मैचों में 16 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स, आरआर और सनराइजर्स हैदराबाद क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. आने वाले मुकाबलों में अगर ये टीमें अपनी जीत के लय को बरकरार रखती है तो इनका टॉप फोर में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

जानिए अंक तालिका में टीमों का हाल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) पांचवें स्थान पर है और उसके बाद दिल्ली कैपिटल (डीसी) और केकेआर क्रमशः छठे और सातवें स्थान पर हैं. पंजाब किंग्स (PBKS) तालिका में आठवें स्थान पर है, जबकि CSK और मुंबई इंडियंस नीचे के दो स्थानों पर काबिज हैं. मुंबई इंडियंस को छोड़ बाकी सभी टीमों के लिए अभी प्लेऑफ में जाने के दरवाजे खुले हुए हैं. 

ऑरेंज कैप की दौड़ में बटलर आगे

राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ऑरेंज कैप की दौड़ में 10 मुकाबलों में 588 रन के साथ सबसे आगे हैं. बटलर के बाद केएल राहुल (451) दूसरे स्थान पर और अभिषेक शर्मा (308) तीसरे स्थान पर हैं. श्रेयस अय्यर (324) चौथे स्थान पर और उसके बाद पांचवें स्थान पर हार्दिक पांड्या (308) हैं.

पर्पल कैप की रेस में चहल आगे

युजवेंद्र चहल नौ मुकाबलों में 19 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में टॉप पर पहुंच गए हैं. कुलदीप यादव (17) दूसरे और टी नटराजन (17) तीसरे स्थान पर हैं. पर्पल कैप की दौड़ में उमेश यादव (15) चौथे और वानिंदु हसरंगा (15) पांचवें स्थान पर हैं.