IPL 2022, KKR vs PBKS Playing XI: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को मात देकर आईपीएल 2022 का आगाज करने वाली पंजाब किंग्स शुक्रवार को आईपीएल में अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी. पंजाब का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स  (PBKS vs KKR) से होना है. दोनों ही टीम ने जीत के साथ लीग का आगाज किया था. हालांकि, केकेआर को अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे अैर ओडिन स्मिथ ने पहले मैच में पंजाब के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था. इस मैच में पंजाब के लिए कगिसो रबाडा भी खेलते नजर आएंगे. रबाडा के टीम में आने से टीम की गेंदबाजी और मजबूत होगी. वानखेड़े की पिच पर अभी तक दो ही मैच खेले गये हैं और उन्हें देखते हुए लग रहा है कि बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहा है. 

मैच में टॉस निभाएगा अहम रोल

दो महीने लंबे समय तक चलने वाले आईपीएल के लिए यह शुरुआत ही हो लेकिन टॉस अभी से ही मैच के नतीजों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है क्योंकि मैच की दूसरी पारी में ओस का असर पड़ रहा है. पंजाब के लिये काफी कुछ उसके शीर्ष तीन खिलाड़ियों - कप्तान मयंक अग्रवाल, शिखर धवन और श्रीलंका के भानुका राजपक्षे पर निर्भर होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

ओडियन स्मिथ और शाहरुख खान से होगी पंजाब की उम्मीदें

राजपक्षे ने आरसीबी के खिलाफ मैच विजयी पारी खेली थी. मुख्य कोच अनिल कुंबले हालांकि मध्यक्रम से और योगदान देने की उम्मीद करेंगे जिसमें ओडियन स्मिथ और शाहरुख खान ने आरसीबी के खिलाफ अपनी टीम के लिये रन जुटाकर अपनी अहमियत साबित की. यह देखना होगा कि अंडर-19 विश्व कप स्टार राज बावा को एक और मौका मिलेगा या नहीं क्योंकि वह अपने आईपीएल डेब्यू में कुछ खास नहीं कर सकें. 

ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन,  लियम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, राज अंगद बावा, भानुका राजपक्षे, शाहरूख खान, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार.