LSG vs RCB: 15 करोड़ पाने वाले किंग कोहली का फ्लॉप शो जारी, IPL में चौथी बार 'गोल्डन डक' का हुए शिकार
Virat Kohli 'Golden Duck' Today Match: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ‘गोल्डन डक’ पर आउट हो गए.
Virat Kohli 'Golden Duck' Today Match: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल खेल अकादमी में मुकाबले में विराट कोहली (Virat kohli) एक बार फिर फ्लॉप रहे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ‘गोल्डन डक’ पर आउट हो गए. पांच साल बाद आईपीएल में कोहली इस तरह से आउट हुए हैं.
इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. श्रीलंका के दुष्मांता चमीरा लखनऊ की ओर से पारी का पहला ओवर डालने आए. उन्होंने पहले ही ओवर में सबसे पहले आरसीबी के बल्लेबाज अनुज रावत को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा पवेलियन भेजा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे कोहली
इसी ओवर के अंतिम गेंद पर चमीरा ने विराट कोहली को भी खाता खोले बिना ही पवेलियन भेजने पर मजबूर कर दिया. ओवर की अंतिम गेंद पर कोहली बिना कोई स्कोर किए दीपक हुडा को अपना कैच थमा बैठे. इससे पहले साल 2017 के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नाथन कूल्टर नाइल ने विराट कोहली को गोल्डन डक पर आउट किया था.
कोहली को 15 करोड़ में आरसीबी ने किया था रीटेन
साल 2022 के आईपीएल में विराट कोहली का बल्ला अब तक खामोश ही रहा है. कोहली को आरसीबी ने 15 करोड़ रुपये देकर रीटेन करने का काम किया था. पिछले साल तक टीम के कप्तान रह चुके कोहली से इस बार बतौर बल्लेबाज टीम को काफी उम्मीदें हैं. कोहली ने कप्तानी भी अपनी बल्लेबाजी पर अधिक फोकस देने के लिए छोड़ी थी. लेकिन इस सीजन अब तक ऐसा कुछ होता दिखाई नहीं पड़ रहा.