IPL 2022: जिसे देखने को तरस गई थीं फैंस की आखें, 11 साल बाद आईपीएल में वापसी, बरसे करोड़ों रुपये
IPL 2022 Matthew Wade: आईपीएल में गुजरत की ओर से स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) लंबे अर्से बाद इस लीग में बल्लेबाजी करते नजर आए.
IPL 2022 Matthew Wade: IPL 2022 के अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans ) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को हराकर लीग की शुरुआत शानदार अंदाज में किया. गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया. दोनों ही टीम पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही है जिसके पहले मुकाबले में गुजरात बाजी मारने में सफल रही.
आईपीएल (IPL) में गुजरत की ओर से स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) लंबे अर्से बाद इस लीग में बल्लेबाजी करते नजर आए. पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक छक्का लगाकर आस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचाने वाले मैथ्यू वेड को गुजरात की टीम ने नीलामी में 2 करोड़ 40 लाख रुपये देकर खरीदा था. आखिरी बार वेड ने साल 2011 में दिल्ली डेयडेविल्स जो अब कैपिटल्स बन गई है उस टीम के लिए खेला था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
11 साल लंबे इंतजार के बाद मिला आईपीएल में खेलने का मौका
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने पारी का आगाज किया. हालांकि, वह लंबे समय तक मैदान पर नहीं ठहर पाए और 29 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन फैंस की आंखें पिछले 11 साल से इस खिलाड़ी का आईपीएल में खेलने का इंतजार कर रही थी. वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद मैथ्यू वेड एक बार फिर चर्चा में आए थे.
3964 दिन के बाद आईपीएल में वापसी
वेड आईपीएल में 3964 दिन के बाद वापसी करने में कामयाब रहे हैं. इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक गैप के बाद वापसी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वेड (Matthew Wade) के अलावा कॉलिन इंग्राम साल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए लगभग 2864 दिन के बाद आईपीएल (IPL) खेला था. वहीं जिम्मी नीशम ने 2314 दिन के बाद पंजाब की ओर से आईपीएल खेला था.