IPL 2022, Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants Highlights: राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) नाम तो सुना ही होगा! जी हां पिछले सीजन तक राजस्थान रॉयल्स की ओर से धमाल मचाने वाले राहुल तेवतिया ने आईपीएल के पहले ही मुकाबले में एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. राहुल तेवतिया ने अकेले दम पर गुजरात टाइटंस को लखनऊ के खिलाफ हारी हुई बाजी में जीत दिला दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

40 लाख बेस प्राइज वाले राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) को गुजरात की टीम ने 9 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम देकर खरीदने का काम किया था. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 158 रन बनाये लेकिन गुजरात की टीम ने दो गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 161 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. गुजरात को आखिरी ओवरों में तेवतिया को डेविड मिलर (30) और नये खिलाड़ी अभिनव मनोहर (नाबाद 15) का अच्छा साथ मिला जिससे टीम ने आखिरी पांच ओवरों में 70 रन बटोर कर मैच अपने नाम कर लिया.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

राहुल तेवतिया ने जमकर लगाए चौके-छक्के

राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए. उन्होंने 24 गेंद में 40 रन बनाए जबकि मिलर ने 21 गेंद की पारी में दो छक्के और एक चौका लगाया. दोनों ने 60 रन की साझेदारी कर मैच का रुख गुजरात की ओर कर दिया. मनोहर ने सात गेंद की नाबाद पारी में तीन शानदार चौके जड़े. इस पारी केबाद राहुल तेवतिया एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गए हैं.

पहले भी कमाल कर चुके हैं तेवतिया

इससे पहले राजस्थान की ओर से खेलते हुए पंजाब के खिलाफ तेवतिया ने एक ओवर में पांच छक्के लगाकर सुर्खियां बटोरने का काम किया था. मैच की बात करें तो आखिरी पांच ओवरों में गुजरात को जीत के लिए 68 रन चाहिए थे. लखनऊ के कप्तान राहुल ने गेंद एक बार फिर हुड्डा को थमाई लेकिन तेवतिया (Rahul Tewatia) ने छक्का और चौका लगाकर दबाव को कम किया. इसी ओवर में मिलर ने भी चौका और छक्का लगाकर अपना हाथ खेाला. इस ओवर से 22 रन बने. इसके बाद गुजरात ने आसानी से इसे अपने नाम कर लिया.