IPL 2022 Commentators List With Salaries: आईपीएल की शरुआत शनिवार 26 मार्च से होना है. करीब दो महीने तक चलने वाली इस लीग में इस बार दस टीमें हिस्सा ले रही हैं. हर बार की तरह इस बार भी दर्शक आईपीएल को अलग-अलग भाषाओं में देख पाएंगे. स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर हिंदी, इंग्लिश सहित तमिल, तेलुगु, कन्नड, मराठी, बंगाली, मलायालम आदि भाषाओं में मैच का आनंद उठाया जा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल का पहला मुकाबला खेला जाना है. भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और रवि शास्त्री जैसे दिग्गज भी इस साल कमेंट्री करते नजर आएंगे. सुरेश रैना इस सीजन के लिए हुए नीलामी में अनसोल्ड रहे थे, यही कारण है कि वह अब कमेंट्री के जरिए आईपीएल से जुड़े रहेंगे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

जानिए सभी भाषाओं के कमेंटेटर्स की पूरी लिस्ट 

इंग्लिश कमेंट्री टीम:  मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, अंजुम चोपड़ा, इयान बिशप, एलन विलकिंस, पॉमी मबांगवा, निक नाइट, डैनी मॉरिसन, साइमन डॉल, मैथ्यू हैडेन और केविन पीटरसन. सैलरी की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन कमेंटेटर्स को आईपीएल के पूरे सीजन के लिए 2.5 लाख डॉलर से 5 लाख डॉलर (1.9 करोड़ से 3.8 करोड़ तक) तक मिलने वाले हैं. 

हिंदी कमेंट्री टीम: आकाश चोपड़ा, इरफ़ान पठान, पार्थिव पटेल, निखिल चोपड़ा, तान्या पुरोहित, किरण मोरे, जतिन सप्रू, सुरें सुन्दरम, रवि शास्त्री, सुरेश रैना. रिपोर्ट के मुताबिक हिंदी कमेंट्री करने वालों को सीजन के लिए 80 हजार डॉलर से 3.5 लाख डॉलर (61 लाख से 2.67 करोड़ रुपये) तक मिलने वाले हैं.

तेलुगु कमेंट्री टीम: कृष्णा, एन माचा, वीवी मेदापति, एमएसके प्रसाद, ए रेड्डी, केएन चक्रवर्ती, एस अवुलैपल्ली, कल्याण कृष्णा डी, वेणुगोपाल राव और टी सुमन. 

कन्नड कमेंट्री टीम: मधु मैलंकोडी, किन श्रीनिवास, श्रीनिवास मुर्थी पी, विजय भारद्वाज, भरत चिपली, जीके अनिल कुमार, वेंकटेश प्रसाद, वेदा कृष्णमूर्ति, सुमेश गोनी और आर विनय कुमार. 

मलयालम कमेंट्री टीम: विष्णु हरीहरन, शियास मोहम्मद, टिनू योहानन, रापी गोमेज और सीएम दीपक.

मराठी कमेंट्री टीम: कुनाल दाते, प्रसन्ना संत, चेतन्य संत, स्नेहल प्रधान और संदीप पाटिल.

बंगाली कमेंट्री टीम: संजीब मुखर्जी, सारादिंदु मुखर्जी, गौतम भट्टाचार्य, जॉयदीप मुखर्जी और देबाशीष दत्ता.

इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सलेक्ट डगआउट में अनंत त्यागी, नेरोली मीडोज, स्कॉट स्टायरिस और ग्रीम स्वान दिखाई देंगे. इस काम के लिए इन पूर्व  खिलाड़ियों को 5 लाख से 7 लाख डॉलर (3.8 करोड़ रुपये से 5.34 करोड़ रुपये तक) सैलरी दी जाएगी.