IPL 2022 Final Venue: हो गया कन्फर्म, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा आईपीएल का फाइनल मैच
IPL 2022 BCCI confirms playoff venues: मंगलवार यानी कि आज आखिरकार फाइनल मुकाबले के लिए वेन्यू की घोषणा कर दी गई है.
IPL 2022 BCCI confirms playoff venues: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में इस सीजन आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल फाइनल के वेन्यू को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चाओं का माहौल गर्म था. लेकिन मंगलवार यानी कि आज आखिरकार फाइनल मुकाबले के लिए वेन्यू की घोषणा कर दी गई है.
इस बार आईपीएल के सभी 70 लीग मैच मुंबई के तीन और पुणे के एकमात्र स्टेडियम में आयोजित किए गए हैं. लेकिन प्लेऑफ में होने वाले मुकाबले और फाइनल के लिए नए वेन्यू का ऐलान कर दिया गया है. प्लेऑफ मुकाबले अहमदाबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे. ऐसे में यहां होने वाले मुकाबलों के लिए टिकटों की बिक्री भी जल्द ही शुरू की जा सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
29 मई को खेला जाएगा IPL का फाइनल मैच
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने कहा कि प्लेऑफ मुकाबले अहमदाबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे. जबकि आईपीएल का फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. 29 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाना है, जबकि क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर क्रमशः 24-25 मई और क्वालिफायर 2 27 मई को खेला जाएगा.
प्लेऑफ की मेजबानी लखनऊ को दिए जाने की हो रही थी मांग
प्लेऑफ की मेजबानी लखनऊ को दिए जाने की मांग हो रही थी. लेकिन कोलकाता को यहां प्राथमिकता मिली. इसकी एक बड़ी वजह ईडन गार्डंस भी रहा. क्योंकि ईडन गार्डंस में बड़े मुकाबलों को अक्सर बीसीसीआई द्वारा आयोजित किया जाता रहा है. यहां दर्शकों की संख्या भी बाकी स्टेडियम के मुकाबले अधिक होती है. आईपीएल सीजन की शुरुआत 26 मार्च को की गई थी जो आने वाले 29 मई को समाप्त होगी.