पीएम नरेंद्र मोदी के बाद बिल गेट्स ने पहनी ये खास जैकेट, प्लास्टिक बोतल को रीसाइकिल कर हुई तैयार
PET Bottle Recycle Jackets: इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड ने PET बोतल को रीसाइकिल कर बनाई गई जैकेट बिल गेट्स को गिफ्ट की गई. आईओसीएल के चेयरमैन ने सोशल मीडिया पर इसकी फोटो शेयर की है.
PET Bottle Recycle Jacket. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ वक्त पहले संसद में खास नीली जैकेट पहनकर आए थे. ये जैकेट प्लास्टिक बोतलों को रिसाइकिल करके बनाई गई थी. पीएम मोदी को ये जैकेट बेंगलुरु में आयोजित इंडिया एनर्जी वीक के उद्घाटन समारोह में दी गई थी. अब माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के को फाउंडर बिल गेट्स को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के चेयरमैन ने प्लास्टिक बोतल को रीसाइकिल कर बनाई ये जैकेट भेंट की है. पीएम मोदी के बाद बिल गेट्स ने ये जैकेट पहनी है. आईओसीएल के चेयरमैन ने इसकी फोटो शेयर की है.
ट्विटर हैंडल पर शेयर की फोटो
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो फोटोज शेयर की है. फोटो के साथ उन्होंने लिखा, ' बिल गेट्स को ईको फ्रेंडली जैकेट भेंट करते हुए बेहद खुशी हो रही है. ये पीईटी बोतल को रीसाइकिल कर बनाया गया है. ये इंडियन ऑयल के अनबॉटल कैंपेन के तहत बनाई गई है. ये सर्कुल इकोनॉमी को मजबूत बनाने की दिशा में एक कदम है. ये जैकेट हमारे ग्रह और उसके बेहतर भविष्य के लिए श्रद्धांजलि है.'
10 करोड़ PET बोतल रिसाइकिल की योजना
आईओसीएल के चेयरमैन श्रीकांत वैद्य ने जो फोटो शेयर की है. पहली फोटो में वह बिल गेट्स को जैकेट भेंट कर रहे हैं. वहीं, दूसरी फोटो में बिल गेट्स ने वह जैकेट पहनी हुई है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन हर साल 10 करोड़ PET बोतलों को रिसाइकिल करने की योजना बनाई है. इन रीसाइकिल वाली बोतलों से कपड़े बनाए जाएंगे. इससे न केवल पर्यावरण के संरक्षण में मदद मिलेगी. साथ ही इससे काफी मात्रा में पानी की बचत भी होगी. कॉटन को कलर करने में पानी का इस्तेमाल होता है. पॉलीस्टर की डोप डाइंग की जाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आईओसीएल के स्पेशलिस्टों ने जैकेट बनाई है. इसी जैकेट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया गया था. आईओसीएल की योजना PET बोतल का इस्तेमाल करके सशस्त्र बलों के लिए नॉन कॉम्बैट यूनिफॉर्म बनाने की भी है.