अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ट्वीट कीजिए अपनी फोटो और पाइए जी बिजनेस पर दिखने का मौका
दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. ये योग की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है कि बच्चे से लेकर बड़े तक सभी किसी न किसी रूप में योग से जुड़ रहे हैं.
दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. ये योग की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है कि बच्चे से लेकर बड़े तक सभी किसी न किसी रूप में योग से जुड़ रहे हैं और योग दिवस आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. ऐसे में लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए जी बिजनेस ने एक पहल की है. इस पहल से जुड़कर आप जी बिजनेस पर दिखने का मौका पा सकते हैं. इसके लिए आपको योग करना है और योग करते हुए अपनी फोटो जी बिजनेस के साथ शेयर करनी है.
जी बिजनेस पर दिखने का मौका पाने के लिए आप योग करते हुए अपनी फोटो या सेल्फी ट्विटर पर #YogaAtYourDesk के साथ अपलोड कीजिए. अपने ट्विटर प्रोफाइल पर इस हैशटैग के साथ फोटो अपलोड करने पर वह जी बिजनेस तक पहुंच जाएगी और आप अपने पनपसंद चैनल पर दिखने का मौका पा सकते हैं. योग दिल की बीमारी के रोकथाम में अहम भूमिका निभा सकता है इसलिये इस साल की थीम ‘योग फॉर हॉर्ट’ (हृदय के लिये योग) रखी गई है. लोगों को हृदय को मजबूत बनाये रखने और इसकी बीमारियों को दूर रखने के लिए योग के महत्व को बताया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पिछली सरकार के दौरान 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मानने की पहल की थी. मोदी सरकार ने इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र में एक प्रस्ताव भी रखा, जिसे दुनिया के ज्यादातर देशों का समर्थन मिला. इन प्रयासों के चलते आज योग दिवस वास्तव में एक अंतराष्ट्रीय आयोजन बन गया है.