अगर आपको दफ्तर में काम के दौरान लगातार बैठे-बैठे पीठ दर्द (Back Pain) शुरू हो जाता है तो उससे कैसे छुटकारा पाएं. डॉक्‍टर के पास जाने का समय नहीं मिल रहा और कोई दूसरी थेरेपी काम नहीं आ रही. परेशान मत होइए. 'जी बिजनेस' 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आपके लिए ऐसी थेरेपी लेकर आया है, जो आप दफ्तर में काम के दौरान कर पाएंगे और इससे आपको पीठ दर्द में काफी आराम मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दफ्तर में कर सकते हैं योग

'जी बिजनेस' की इनहाउस योग गुरु सपना मेहता ने पीठ के निचले हिस्‍से के दर्द को दूर करने के लिए इस योगासन को करने की पूरी विधि बताई है. इसमें कुर्सी पर बैठे-बैठे बाएं हाथ को ऊपर ले जाना होता है और दाहिने हाथ को नीचे की ओर. फिर जो हाथ उठाया है, उसके उल्‍टी तरफ शरीर को बेंड करना होता है. ठीक ऐसा ही इसके उल्‍ट करें.

सपना ने बताया कि इस योगासन को करने से पीठ दर्द में आराम मिलता है. इसे रोजाना करना चाहिए तभी पीठ दर्द में जल्‍दी आराम मिलेगा. योगासन करते वक्‍त गहरी श्‍वांस भरें.

कैट काऊ पोज से दूर होगा स्‍ट्रेस

सपना ने बताया कि अगर आपको दफ्तर में सिर दर्द होता है या कंधों में स्‍ट्रेस लगता है तो इससे छुटकारा पाने के लिए कैट काऊ पोज सबसे अच्‍छा योगासन है.

इस योगासन को करने के लिए कुर्सी पर बैठे-बैठे दोनों टागों को मिलाकर हाथ को धीरे-धीरे नीचे ले जाएं और फिर गहरी श्‍वांस खीचें. सिर को नीचे वहां तक लेकर आएं जहां तक स्‍ट्रेस लग रहा है. इस दौरान पेट अंदर की ओर खिंचेगा और पीठ बाहर की ओर निकलेगी. 

सपना ने बताया कि ऐसा 3 बार हर दो से तीन घंटे पर करें. इससे सिर दर्द और कंधों के खिंचाव में आराम मिलेगा.