Interim Budget 2024: इस बार के अंतरिम बजट से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्ण बजट का इशारा दे दिया है. जुलाई में पूर्ण बजट पेश किया जाएगा और वित्त मंत्री ने इशारा दे दिया है कि इस लोकसभा चुनाव में एक बार फिर मोदी सरकार आने वाली है. हालांकि इस अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने किसानों, युवाओं, महिलाओं और युवाओं के लिए कुछ खास ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे से इन चारों वर्गों के लिए खास ऐलान किए गए हैं. उन्होंने किसानों की बात करें तो डेयरी किसानों के लिए एक नई स्कीम की योजना करने का ऐलान किया है. इसके अलावा इनकम टैक्स के लिए वित्त मंत्री ने कुछ नया ऐलान नहीं किया है, ना ही कोई बदलाव नहीं किया गया है. अगर आप भी यूनियन बजट की 10 बड़ी बातें जानना चाहते हैं तो यहां इसकी डीटेल्स ले सकते हैं. 

अंतरिम बजट के 10 बड़े ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- टैक्स की दरों में कोई बदलाव नहीं

- FY25 में 11.1 लाख करोड़ कैपेक्स का ऐलान

- रूफटॉप सोलर प्लान के तहत 1 Cr घरों को 300 यूनिट/महीना फ्री बिजली

- एनर्जी, मिनरल, सीमेंट के लिए 3 रेलवे कॉरिडोर

- 40,000 रेल डब्बों को वंदे भारत स्टैंडर्ड में बदलेंगे

- छोटे शहरों को जोड़ने के लिए 517 नए रूट पर 'UDAN' स्कीम

- 2030 तक 100 लाख करोड़ टन कोल गैसीफिकेशन का लक्ष्य

- युवाओं के लिए ~1 Lk Cr के फंड की व्यवस्था की जाएगी

- ग्रामीण आवास योजना के अगले 5 सालों में गरीबों के लिए 2 Cr घर बनाए जाएंगे

- मिडिल क्लास लोगों के लिए नई हाउसिंग स्कीम तैयार की जाएगी

स्टार्टअप्स के लिए किया ये ऐलान

निर्मला सीतारमण ने कहा कि स्किल इंडिया मिशन के जरिए 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग दी गई. 54 लाख ऐसे युवा हैं, जिन्हें अपस्किल किया गया यानी उनकी स्किल को बेहतर बनाने का काम किया गया. वित्त मंत्री ने बताया कि पीएम मुद्रा योजना के जरिए पिछले 10 सालों में 43 करोड़ लोन दिए गए, जिनकी वैल्यू 22.5 लाख करोड़ रुपये रही. उन्होंने बताया कि इन सबके जरिए आंत्रप्रेन्योरशिप को बढ़ावा दिया गया.