KYC के लिए ये कंपनियां भी करेंगी आधार का इस्तेमाल, ग्राहकों को मिलेगी बड़ी राहत
विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने 29 इंश्योरेंस कंपनियों (Insurance companies) और 9 स्टॉक और सिक्यॉरिटीज इकाइयों को KYC (नो योर कस्टमर) के लिए आधार के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है. इसमें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल सिक्यॉरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड शामिल है. सरकार ने इन कंपनियों के जरिए निवेश और मनी लॉन्ड्रिंग पर रोक लगाने के लिए यह कदम उठाया है.
विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने 29 इंश्योरेंस कंपनियों (Insurance companies) और 9 स्टॉक और सिक्यॉरिटीज इकाइयों को KYC (नो योर कस्टमर) के लिए आधार के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है. इसमें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल सिक्यॉरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड शामिल है. सरकार ने इन कंपनियों के जरिए निवेश और मनी लॉन्ड्रिंग पर रोक लगाने के लिए यह कदम उठाया है.
लागत में आएगी कमी
वित्त सचिव अजय भूषण पांडे के मुताबिक वित्त मंत्रालय की ओर से इस संबंध में दो अधिसूचनाएं जारी की गई हैं. उन्होंने कहा, ''आधार एक्ट (Aadhar) के तहत जरूरी सुरक्षा और गोपनीयता उपायों के साथ आधार के इस्तेमाल से इन इकाइयों को रियल टाइम में वेरिफिकेशन और ई-केवाईसी से ट्रांजेक्शन लागत में कमी आएगी.
निवेशकों को भी मिलेगा फायदा
वित्त सचिव के मुताबिक ये कदम ग्राहकों और निवेशकों (Investors) के लिए भी फायदेमंद होगा, खासकर छोटे और खुदरा निवेशकों के लिए, क्योंकि अब उन्हें केवाईसी के लिए डॉक्युमेंट्स नहीं जमा कराने होंगे. सरकार के इस कदम का उद्देश्य इंश्योरेंस और शेल कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग को रोकना भी है.
PAN देने पर नहीं होगी जरूरत
एक अधिकारी ने कहा कि आधार से सत्यापन स्वैच्छिक होगा और यदि कोई निवेशक पर्मानेंट अकाउंट नंबर (PAN) देता है तो उसके लिए आधार सत्यापन की जरूरत नहीं होगी.
इन कंपनियों को मिली है इजाजत
बीएसई, नेशनल सिक्यॉरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL), सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड, सीडीएसएल वेंचर्स लिमिटेड, एनएसडीएल डेटाबेस मैनेजमेंट लिमिटेड, एनएसई डेटा एंट एनालिटिक्स लिमिटेड, सीएएमएस इंन्वेस्टर सर्विसेज लिमिटेड, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 9 स्टॉक और सिक्यॉरिटीज से जुड़ी इकाइयां हैं जिन्हें आधार केवाईसी इजाजत दी गई है.
ये बीमा कंपनियां भी करेंगी इस्तेमाल
29 इंश्योरेंस कंपनियों में बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस (Bajaj Allianz Life Insurance) , भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस (Bharti AXA Life Insurance) , आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंस्योरेंस (ICICI Prudential Life Insurance) , एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance) , एचडीएफसी एर्गो इंश्योरेंस (HDFC Ergo Insurance) और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस (SBI General Insurance) शामिल है.