सिर्फ 100 रुपये ही आएगा बिजली बिल, जानें इंदिरा गृह ज्योति योजना के फायदे
मध्य प्रदेश विधुत निगम के मुताबिक, इंदिरा गृह ज्योति योजना में 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले परिवार को 100 रुपये ही देना होगा.
![सिर्फ 100 रुपये ही आएगा बिजली बिल, जानें इंदिरा गृह ज्योति योजना के फायदे](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2020/08/03/38339-bijlai-meter.jpg)
150 यूनिट बिजली खर्च करने पर बिजली का बिल (Bijali Bill) बढ़कर 384 रुपये हो जाएगा. (Photo-Zeebiz)
मध्य प्रदेश सरकार ने लोगों को बिजली बिल में बड़ी राहत देते हुए इंदिरा गृह ज्योति योजना शुरू की हुई है. इस योजना के तहत जहां लोगों का बिजली का बिल (Electricity Bill) बहुत ही मामूली आता है वहीं, सरकार को भी बिजली की बचत हो रही है. मध्य प्रदेश सरकार ने इंदिरा गृह ज्योति योजना (Indira Grah Jyoti Yojana) में कुछ बदलाव भी किए हैं. अब इसके दायरे को और ज्यादा बढ़ा दिया गया है साथ ही इस योजना में लोगों के घरों की बिजली का बिजल सिर्फ 100 रुपये महिना आएगा.
मध्य प्रदेश विधुत निगम के मुताबिक, इंदिरा गृह ज्योति योजना में 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले परिवार को 100 रुपये ही देना होगा. जबकि 150 यूनिट बिजली खर्च करने पर बिजली का बिल (Bijali Bill) बढ़कर 384 रुपये हो जाएगा.
अगर कोई 151 यूनिट बिजली खर्च करता है उसे Indira Grah Jyoti Yojana का लाभ नहीं मिलेगा.
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
योजना से पहले बिजली के चार्ज
इंदिरा गृह ज्योति योजना से पहले मध्य प्रदेश में 100 यूनिट बिजली के लिए 634 रुपये देने पड़ते थे. 150 यूनिट बिजली का बिल 918 रुपये था.
योजना लागू होने पर सरकार 100 यूनिट की खपत पर 534 रुपये सब्सिडी देती है. Indira Grah Jyoti Yojana के तहत आने वाले यूजर्स के घर का बिल अलग रंग का आता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सरल योजना (संबल) खत्म
मध्य प्रदेश सरकार ने मजदूरों को 200 रुपये प्रति महीना के हिसाब से बिजली देने के लिए सरल (संबल) योजना लागू की थी. इस योजना खत्म करके सरकार ने इसे इंदिरा गृह ज्योति योजना में समाहित कर दिया है.
08:19 PM IST