चीन-पाकिस्तान के माथे में पसीना ला देगी भारत की ये क्रूज मिसाइल, ओडिशा में DRDO ने किया सफल टेस्ट
DRDO Missile Testing: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी DRDO ने ओडिशा के तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया है.
DRDO Missile Testing: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने गुरुवार को ओडिशा के तट पर इंटीग्रेटेड टेस्टिंग रेंज (ITR), चांदीपुर से स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज़ मिसाइल (ITCM) की सफल उड़ान का टेस्ट किया है. टेस्ट के मुताबिक मिसाइल के सभी सबसिस्टम ने उम्मीद के मुताबिक काम किया है. डीआरडीओ के मुताबिक मिसाइल के प्रदर्शन की निगरानी आईटीआर द्वारा विभिन्न स्थानों पर तैनात रडार,इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम (ईओटीएस) और टेलीमेट्री जैसे कई रेंज सेंसर द्वारा की गई थी. डीआरडीओ के मुताबिक कवरेज सुनिश्चित करने के लिए इन तकनीक को उड़ान पथ पर तैनात किया था.
DRDO Missile Testing: पाइंट नेविगेशन की मदद से सही रास्ते पर चली मिसाइल
DRDO ने बताया कि मिसाइल के फ्लाइट की निगरानी भारतीय वायुसेना के Su-30-Mk-I एयरक्राफ्ट द्वारा की गई है. मिसाइल ने पॉइंट नेविगेशन की मदद से सही रास्ते पर चली. इसके अलावा बहुत कम ऊंचाई वाली समुद्री-स्किमिंग उड़ान का प्रदर्शन किया. इस सफल उड़ान परीक्षण ने गैस टर्बाइन अनुसंधान प्रतिष्ठान (जीटीआरई), बेंगलुरु द्वारा विकसित स्वदेशी प्रपल्शन सिस्टम के विश्वसनीय प्रदर्शन को भी स्थापित किया है.
DRDO Missile Testing: एडवांस एवियोनिक्स और सॉफ्टवेयर से लैस थी मिसाइल
डीआरडीओ के मुताबिक बेहतर और विश्वसनीय प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए मिसाइल एडवांस एवियोनिक्स और सॉफ्टवेयर से भी लैस थी. इस मिसाइल को अन्य प्रयोगशालाओं और भारतीय उद्योगों के योगदान के साथ बेंगलुरु स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन प्रयोगशाला वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान द्वारा विकसित किया गया है. परीक्षण के दौरान विभिन्न रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन लैब्स के कई सीनियर वैज्ञानिकों सहित इसके निर्माण में भागीदार प्रतिनिधि भी मौजदू थे.
DRDO Missile Testing: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और डीआरडीओ के अध्यक्ष ने दी बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज़ मिसाइल के सफल उड़ान-परीक्षण के लिए डीआरडीओ को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि स्वदेश संचालित लंबी दूरी की सबसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल विकास भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास की एक प्रमुख उपलब्धि है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत ने स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल लॉन्च के सफल आयोजन पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की पूरी टीम को बधाई दी.