Indian origin Nikesh arora second highest paid CEO in US: भारतीय मूल के निकेश अरोरा जो कि पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के CEO हैं ,उन्हें अमेरिका के दूसरे सबसे अधिक सैलरी पाने वाले CEO का दर्जा दिया गया है. द वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा मंगलवार को प्रकाशित एक विश्लेषण के अनुसार, कुल 17 भारतीय मूल के सीईओ शीर्ष 500 रैंकिंग में हैं. दिल्ली के एयर फोर्स पब्लिक स्कूल में पढ़े अरोरा ने पहली बार गूगल में चीफ बिजनेस ऑफिसर के रूप में काम किया,उन्होंने 2014 में सॉफ्टबैंक के चीफ का पोस्ट कंपनसेशन लेकर छोड़ दिया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शीर्ष 500 में हैं 17 भारतीय 

एडोब के CEO शांतनु नारायण अमेरिका में भारतीय मूल सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO हैं, जो कुल मिलाकर 11वें पोजीशन पर हैं. रिपोर्ट के अनुसार अरोरा के 151.43 मिलियन डॉलर और शांतनु 44.93 मिलियन डॉलर कमाए ,जो टेस्ला के एलन मस्क की कमाई से अधिक है.  भारतीय अमेरिकियों में तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर माइक्रोन टेक्नोलॉजी के संजय मल्होत्रा (63वें, 25.28 मिलियन डॉलर), एनसिस के अजेय गोपाल (66वें, 24.63 मिलियन डॉलर) और वर्टेक्स फार्मास्यूटिकल्स की रेशमा केवलरमानी (118वें, 20.59 मिलियन डॉलर) थे.

इन लोगों के नाम हैं शामिल

अन्य में आईबीएम के अरविंद कृष्णा (123वें, 20.40 मिलियन डॉलर), एनफेज एनर्जी के बद्रीनारायण कोठंडारमन (135वें, 19.53 मिलियन डॉलर), लिंडे के संजीव लांबा (143वें, 9.20 मिलियन डॉलर), एमर्सन इलेक्ट्रिक के सुरेंद्रलाल करसनभाई (158वें, 18.32 मिलियन डॉलर), कैडेंस डिजाइन सिस्टम्स के अनिरुद्ध देवगन (172वें, 17.34 मिलियन डॉलर), वेलफ्लॉवर के शंख मित्रा (174वें, 17.20 मिलियन डॉलर), रियल्टी इनकम के सुमित रॉय (268वें, 13.13 मिलियन डॉलर), कीसाइट टेक्नोलॉजीज के सतीश धनसेकरन (319वें, 10.75 मिलियन डॉलर), रेविटी के प्रह्लाद सिंह (357वें, 9.13 मिलियन डॉलर), अल्फाबेट के सुंदर पिचाई (364वें, 8.80 मिलियन डॉलर), वाटर्स के उदित बत्रा (367वें, 8.74 मिलियन डॉलर) और नॉर्डसन के सुंदरराजन नागराजन (389वें, 6.98 मिलियन डॉलर) शामिल हैं.

ब्रॉडकॉम के हॉक टैन 162 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं. रिपोर्टिंग पीरियड के दौरान मेटा के मार्क जुकरबर्ग ने 24.40 मिलियन डॉलर कमाए, जबकि भारत में जन्मे अल्फाबेट के चीफ सुन्दर पिचाई ने 8.80 मिलियन डॉलर कमाए.