World Cup, Ind vs Pak: भारत-पाक में होगी जोरदार टक्कर, ऐसे देखें लाइव मैच, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
India Women vs Pakistan Women Live Streaming and playing 11: रविवार को होने वाले मैच पर क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी हुई है.
India Women vs Pakistan Women Live Streaming and playing 11: भारतीय महिला टीम (Indian women cricket team) पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को अपने वर्ल्ड कप का आगाज करेगी. टीम की कोशिश जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने की होगी. माउंट माउनगनई के बे ओवल के मैदान पर होने वाला यह मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है.
बे ओवल की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. ऐसे में माना जा रहा है कि रविवार को होने वाले मैच में एक बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. भारतीय टीम एक महीने पहले ही न्यूजीलैंड पहुंच गई थी और यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है. भारतीय बल्लेबाजों ने दो अभ्यास मैचों सहित पिछले सात में पांच मैचों में 250 से अधिक स्कोर बनाया, ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह साढ़े बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे होगा. भारत बनाम पाकिस्तान मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देखा जा सकता है. आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में लाइव मैच देख सकते हैं. वहीं मुकाबले की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है.
जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, पूनम यादव.
पाकिस्तान- नाहिदा खान, मुनीबा अली, जावेरिया खान, बिस्माह मारूफ (कप्तान), ओमैमा सोहेल, आलिया रियाज, फातिमा सना, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), डायना बेग, निदा डार, नशरा संधू.