Highways in India till 2025: देश में नेशनल हाइवे (राष्ट्रीय राजमार्गों) की लंबाई 2025 तक 1.8 लाख किलोमीटर पर पहुंच जाएगी. वहीं, इस दौरान रेलवे लाइन 1.2 लाख किलोमीटर हो जाएगी. बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज इंडिया (Bank of America Securities India) की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में जितने राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे लाइन (Rail Line) 2025 में खत्म होने जा रहे दशक के दौरान बनाई जाएंगी, वह 1950 से 2015 के बीच किए गए कुल निर्माण से कहीं ज्यादा होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2025 तक नेशनल हाइवे की कुल लंबाई 

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2025 तक नेशनल हाइवे (national highways in india 2025) की कुल लंबाई 1.8 लाख किलोमीटर तक पहुंचने का अनुमान है, वहीं रेलवे लाइन निर्माण 1.2 लाख किलोमीटर तक होने की उम्मीद है. वर्ष 1950 से 2015 के बीच देश में सिर्फ 4,000 किलोमीटर के नेशनल हाइवे का निर्माण हुआ जिसे मिलाकर 2015 में कुल लंबाई 77,000 किलोमीटर तक पहुंची. हालांकि, इनके 2025 तक 1.8 लाख किलोमीटर को पार कर जाने की उम्मीद है. यानी दस सालों की अवधि में राजमार्गों की कुल लंबाई दोगुना से ज्यादा होने का अनुमान है.

1950 तक सिर्फ 10,000KM रेलवे लाइन बिछी थी 

रिपोर्ट में रेलवे नेटवर्क के बारे में कहा गया कि 1950 तक देश में सिर्फ 10,000 किलोमीटर की रेलवे लाइन (railway network in India) बिछी थी जो 2015 में 63,000 किलोमीटर तक पहुंच गई और 2025 तक इसके 1.2 लाख किलोमीटर तक पहुंच जाने का अनुमान है. इसमें बताया गया कि 1995 में देश में बंदरगाह क्षमता महज 777 एमटीपीए थी जो 2015 में बढ़कर 1,911 एमटीपीए हो गई और 2025 तक इसके दोगुने से भी ज्यादा 3,000 एमटीपीए होने की उम्मीद है.

कुछ हाइवे तो फाइटर जेट उतरने लायक भी हैं

देश में कुछ नेशनल हाइवे (highways in India) को इस तरह बनाया गया है ताकि किसी इमरजेंसी में फाइटर जेट को उतारा और लैंड कराया जा सके. राजस्थान में भारत-पाकिस्तान की इंटरनेशनल बॉर्डर से 40 किलोमीटर भारतीय इलाके में ‘भारतमाला परियोजना’ के तहत एक ऐसा हाइवे तैयार किया गया है, जहां से लड़ाकू विमानों का ऑपरेशन किया जा सकेगा. इससे पहले उत्तर प्रदेश में ऐसे हाइवे बनाए गए हैं.