Dare to Dream Awards : भारत ईज ऑफ डुइंग की रैंकिंग में टॉप 50 में जल्द पहुंचेगा : शिव प्रताप शुक्ला
मोदी सरकार भारत को ईज ऑफ डुइंग बिजनेस रैंकिंग में टॉप 50 में ले आएगी. सरकार का लक्ष्य 2022 तक ऐसा करने का है.
मोदी सरकार भारत को ईज ऑफ डुइंग बिजनेस रैंकिंग में टॉप 50 में ले आएगी. सरकार का लक्ष्य 2022 तक ऐसा करने का है. वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने डेयर टू ड्रीम अवार्ड (Dare to Dream Awards) कार्यक्रम के दौरान 'जी बिजनेस' को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरकार सभी उद्यमियों का समर्थन करेगी. पीएम नरेंद्र मोदी खुद नए उद्यमियों की मदद को तैयार रहते हैं. ये उद्यमी देश के युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं और अगर किसी उद्यमी को कोई परेशानी आती है तो वह सरकार से मदद ले सकता है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने नवंबर में ईज ऑफ डुइंग बिजनेस रैकिंग में भारत की स्थिति में सुधार होने पर कारोबारियों को बधाई दी थी. उन्होंने कहा था कि हमें जल्द से जल्द टॉप 50 में आना है. साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन का बनाना है. उन्होंने कहा था कि आईएमएफ, वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम और अंकटाड में भारत की स्थिति लगातार मजबूत हो रही है.
शुक्ला ने मुद्रा योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने 2015 में इसे लॉन्च किया था. अब तक 13 करोड़ लोग इससे लाभान्वित हुए हैं. इस योजना की मदद से ज्यादातर लोग नियोक्ता के तौर पर स्थापित हो पाए हैं.
मुद्रा योजना के तहत गैर कॉरपोरेट, गैर फार्म व छोटे-मझोले उद्यमियों को 10 लाख रुपए तक का लोन मुहैया कराया जा रहा है. यह लोन मैन्युफैक्चरिंग, प्रोसेसिंग और ट्रेडिंग से जुड़े कारोबारियों को मुहैया कराया जा रहा है.