Thomas Cup: 73 साल बाद फाइनल में एंट्री कर भारत ने रचा इतिहास, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव मैच
Thomas Cup final 2022 live streaming: एच एस प्रणय (HS Prannoy) ने डेनमार्क के रास्मस गेमके (Rasmus Gemke) को सेमीफाइनल मैच में 13-21, 21-9, 21-12 से हराकर भारत को फाइनल में पहुंचाने का कारनामा किया.
Thomas Cup final 2022 live streaming: भारतीय बैडमिंटन टीम ने थॉमस कप (Thomas Cup 2022) सेमीफाइनल जीतकर इतिहस रच दिया है. एच एस प्रणय (HS Prannoy) ने डेनमार्क के रास्मस गेमके (Rasmus Gemke) को सेमीफाइनल मैच में 13-21, 21-9, 21-12 से हराकर भारत को फाइनल में पहुंचाने का कारनामा किया. साल 2016 की चैंपियन डेनमार्क मैच से पहले तक फेवरेट मानी जा रही थी, लेकिन भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए डेनमार्क को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
पीटीआई के मुताबिक भारतीय टीम 1979 के बाद से कभी भी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी थी. लेकिन उसने जुझारू जज्बा दिखाते हुए 2016 के चैम्पियन डेनमार्क को हरा दिया. विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता किदाम्बी श्रीकांत तथा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की आठवें नंबर की युगल जोड़ी ने भारत को फाइनल की दौड़ में बनाये रखा लेकिन 2-2 की बराबरी के बाद एच एस प्रणय ने टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ऐसे देख सकते हैं फाइनल बैडमिंटन मैच लाइव
भारत और इंडोनेशिया के बीच थॉमस कप का फाइनल मैच 15 मई, रविवार को खेला जाएगा. यह मैच थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के इंपेक्ट एरेना में खेला जाएगा. मुकाबला सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा. फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 चैनल पर किया जाएगा. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग वूट सेलेक्ट पर प्रसारित की जाएगी.
चोट लगने के बाद भी प्रणय ने नहीं हारी हिम्मत
दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी रास्मस गेमके के खिलाफ प्रणय को कोर्ट पर फिसलने के कारण टखने में चोट भी लगी लेकिन इस भारतीय ने ‘मेडिकल टाइमआउट’ लेने के बाद मुकाबला जारी रखा. वह कोर्ट पर दर्द में दिख रहे थे लेकिन इस परेशानी के बावजूद उन्होंने 13-21 21-9 21-12 से जीत दर्ज कर भारत का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया.