कोरोना का कहर जारी: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,940 नए मामले, 20 लोगों की मौत
Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे के अंदर 15,940 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 20 लोगों की मौत दर्ज की गई है.
Coronavirus Update: देश में कोरोनावायरस के नए मामलों में तेजी के साथ बढ़ोतरी हो रही है. हर दिन पहले से अधिक केस सामने आने लोगों की चिंताएं एक बार फिर बढ़ गई है. पिछले 24 घंटे के अंदर 15,940 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 20 लोगों की मौत दर्ज की गई है. कोरोना का कहर एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि एक्टिव मामलों में एक दिन में 3,495 की वृद्धि दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दैनिक सकारात्मकता दर 4.39 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.30 प्रतिशत थी. वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,27,61,481 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
दी जा चुकी है वैक्सीन की 196.94 करोड़ खुराक
मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 196.94 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. भारत का COVID-19 टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गया था. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गया था. 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार किया.
जम्मू-कश्मीर में भी बढ़ रहे मामले
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,54,677 हो गई. अधिकारियों ने कहा कि जम्मू में 35 और कश्मीर में 19 मामले सामने आए. अधिकारियों ने कहा कि बीते 24 घंटे में मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतकों की संख्या अब भी 4,755 है.