भारत ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को आर्थिक स्तर पर बड़ा झटका दिया है. कड़ा एक्शन लेने की शुरुआत को आगे बढ़ाते हुए भारत ने पाकिस्तान से आयातित सभी सामान पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ाकर 200 प्रतिशत कर दिया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है. इससे पहले 15 फरवरी को भारत ने पाकिस्तान से सबसे पसंदीदा देश का दर्जा वापस ले लिया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को एक ट्वीट में बताया कि पुलवामा में हुए हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से सबसे पसंदीदा देश (एमएफएन) का दर्जा वापस ले लिया है. तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान से भारत को निर्यात होने वाली सभी वस्तुओं पर मूल सीमा शुल्क को 200 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है.'

 

पाकिस्तान को लगेगा झटका

भारत सरकार के इस फैसले से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ना तय है. कस्टम ड्यूटी बढ़ने के बाद पाकिस्तान के लिए भारत को ताजे फल, सीमेंट, पेट्रोलियम पदार्थ, तैयार चमड़ा और अन्य सामान का निर्यात करना काफी महंगा पड़ेगा. इससे उसकी अर्थव्यवस्था को झटका लगेगा.