Central Vista Avenue: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 सितंबर को सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना को उद्घाटन करेंगे. पीएम की सुरक्षा को देखते हुए इंडिया गेट के सभी दस मार्ग और राजपथ के आसपास के रासतों को पूरी तरह बंद रखा जाएगा. इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नई एडवाइजरी जारी की है. इस दिन बसों को नई दिल्ली इलाके में आने नहीं दिया जाएगा. इससे दिल्लीवासियों को भारी जाम का सामना करना पड़ सकता है.

2 बजे बंद हो जाएंगे आसपास के ऑफिस ट्रैफिक पुलिस ने अपने ट्वीट में बताया की प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए नई दिल्ली के ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए राजपथ के आसपास स्थित सभी कार्यालय आठ अगस्त को दोपहर 2 बजे बंद हो जाएंगे. इस वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली के ट्रैफिक को संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने केन्द्र सरकार से सरकारी कार्यालय को दोपहर 2 बजे के बाद बंद करने को कहा गया है. इसके साथ कई घंटों के लिए नई दिल्ली को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया जाएगा. सुरक्षा के लिए राष्ट्रपति भवन में एंट्री ड्रोन मिसाइल तैनात की जाएंगी. 20 महीने बाद लोगों को मिलेगी एंट्री यह प्रोजेक्ट फरवरी 2021 में शुरू हुआ था. 20 महीने बाद लोगों के लिए यह खोला जा रहा है. उद्घाटन वाले दिन लोगों को इंडिया गेट से मान सिंह रोड तक जाने की अनुमति नहीं होगी, लेकिन वे इसके अलावा बाकि भाग में जा सकते हैं. 9 सितंबर से लोगों के लिए पूरा खंड खोल दिया जाएगा. राजपथ के साथ नए क्षेत्र में सभी राज्यों के फूड स्टॉल, वेंडिंग जोन, पार्किंग स्थल और चौबीसों घंटे सुरक्षा की व्यवस्था होगी. लेकिन इंडिया गेट से सिंह रोड तक गार्डन एरिया में भोजन की अनुमति नहीं होगी. इंडिया गेट के पास दो ब्लॉक होंगे और प्रत्येक ब्लॉक में आठ दुकानें होंगी. कुछ राज्यों ने अपने फूड स्टॉल लगाने में रुचि दिखाई है. आइसक्रीम कार्ट को केवल वेंडिंग जोन में ही चलने की अनुमति होगी. सुरक्षा के लिए लगे 300 सीसीटीवी सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के पूरे हिस्से में 1,125 वाहनों के लिए पार्किंग की जगह बनाई गई है. इंडिया गेट के पास 35 बसों के लिए पार्किंग की जगह बनाई गई है. 900 से अधिक नए लाइट पोल लगाए गए हैं.  यह प्रोजेक्ट फरवरी 2021 में शुरू हुआ था. सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के उद्घाटन के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural Programme) भी होंगे. लोगों के टहलने के लिए 16.5 किमी के रास्ते को तैयार किया गया है. इस रास्ते पर लाल पत्थर (Red Stone) का प्रयोग किया गया है. रास्तों को 974 लाइट पोल से सजाया गया है. सुरक्षा के लिए 300 सीसीटीवी (CCTV) भी लगे हैं.