Cement price: सीमेंट कंपनी इंडिया सीमेंट लिमिटेड (India Cement) ने सीमेंट की कीमत में प्रति बोरी 55 रुपये की बढ़ोतरी (Cement price hike) करने की योजना बनाई है. यह बढ़ोतरी फेज वाइज की जाएगी. कंपनी के एक बड़े अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इंडिया सीमेंट के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन ने कहा कि कंपनी ने अपनी 26,000 वर्ग फुट जमीन के कुछ हिस्से को बेचकर संपत्ति के मौद्रिकरण की योजना भी बनाई है. इससे मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और विनिर्माण संयंत्रों में सुधार के लिए किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 जून से कीमतें होने लगेंगी लागू

एन श्रीनिवासन ने संवाददाताओं से कहा कि मैं प्रति बोरी सीमेंट की कीमत (Cement price hike) 1 जून को 20 रुपये, 15 जून को 15 रुपये और 1 जुलाई को 20 रुपये बढ़ा रहा हूं. श्रीनिवासन ने कहा कि सीमेंट की कीमत में बढ़ोतरी से कंपनी की लागत निकलेगी और इससे कंपनी का बहीखाता बेहतर दिखना चाहिए. 

जब उनसे पूछा गया कि कुछ सीमेंट विनिर्माता सीमेंट की खुदरा कीमत (Cement price) में कटौती की योजना बना रहे हैं, तो श्रीनिवासन ने कहा कि कृपया मेरी तुलना दूसरों से न करें. देखिए, मुझे एक काम करना है, मेरी नौकरी एक सीमेंट कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की है. सभी लागत बढ़ गई हैं और मुझे (कीमत बढ़ाने के लिए) कुछ करना होगा, नहीं तो मैं और नुकसान उठाऊंगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बिक्री नहीं होगी प्रभावित

यह पूछने पर कि क्या कीमतों में वृद्धि से बिक्री प्रभावित होगी, उन्होंने कहा कि इससे बिक्री प्रभावित नहीं होगी. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा दो वजहों से है- एक यह कि मैं सबसे अच्छी गुणवत्ता (सीमेंट की) देता हूं और दूसरा यह कि लोग कहते हैं कि मैं अच्छा विनिर्माता हूं. मैं इस क्षेत्र में 75 साल से हूं और मेरे बारे में राय अच्छी है. मेरा ब्रांड पुल बहुत अच्छा है.

उन्होंने कहा कि वह अतिरिक्त जमीन के मौद्रिकरण की योजना बना रहे हैं, और इससे मिली धनराशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने तथा संयंत्रों में सुधार के लिए करेंगे, ताकि लागत में कमी आ सके.