India-Bangladesh Bus Service: दो साल बाद शुरू हुई भारत-बांग्लादेश बस सर्विस, कोरोना के कारण ठप्प थी सेवा
India-Bangladesh Bus Service: भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार को बस सर्विस फिर से शुरू हो गई है. कोरोना महामारी के कारण यह सर्विस पिछले दो साल से बंद थी.
India-Bangladesh Bus Service: भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा पार बस सेवा शुक्रवार को एक बार फिर से शुरू हो गई है. कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल से यह सर्विस रद्द थी. बांग्लादेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीआरटीसी) के अध्यक्ष ताज़ुल इस्लाम (Tazul Islam) ने कहा कि यह बस सर्विस गुरुवार को डेली स्टार पर फिर से शुरू होगी. इसके जरिए लोगों को ढाका से कोलकाता के बीच बस सर्विस मिल जाएगी.
ट्वीट कर दी जानकारी
बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, "भारत-बांग्लादेश क्रॉस-बॉर्डर बस सेवाओं की बहाली! आईसीपी अगरतला-अखौरा और आईसीपी हरिदासपुर-बेनापोल के माध्यम से भारत-बांग्लादेश बस सेवाएं फिर से शुरू हुईं, ढाका-कोलकाता-ढाका बस को आज सुबह ढाका से झंडी दिखाकर रवाना किया गया-एक प्रमुख सस्ती, जन-केंद्रित कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में कदम आगे बढ़ाएं."
ट्रेन सर्विस भी शुरु
इसके पहले दोनों देशों के बीच 29 मई को रेल सर्विस भी शुरू हो चुकी है. दोनों देशों के बीच ट्रेन सेवा मार्च 2020 से COVID-19 महामारी को देखते हुए निलंबित कर दी गई थी. भारत और बांग्लादेश के बीच दो बंधन एक्सप्रेस ट्रेनें कोलकाता और खुलना के बीच चलती है, वहीं एक मैत्री एक्सप्रेस कोलकाता से ढाका को जोड़ती है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
चार मार्गों पर सर्विस शुरू
इस्लाम ने कहा कि ढाका-सिलहट-शिलांग-गुवाहाटी-ढाका मार्ग को छोड़कर, चार अन्य मार्गों पर सेवा शुक्रवार से फिर से शुरू होगी और पहली बस मोतीझील से सुबह 7:00 बजे निकली है.
कोरोना के पहले, पांच सीमा पार मार्गों पर बसों का संचालन किया गया था: ढाका-कोलकाता-ढाका, ढाका-अगरतला-ढाका, ढाका-सिलहट-शिलांग-गुवाहाटी-ढाका, अगरतला-ढाका-कोलकाता-अगरतला, और ढाका-खुलना -कोलकाता-ढाका. बीआरटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि पांचवें रूट के संचालन पर भी चर्चा चल रही है.