Independence Day 2022: महिला के सम्मान पर पीएम मोदी का खास जोर, कहा- देश की तरक्की के लिए जरूरी ये काम
Independence Day 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के पावन अवसर पर महिलाओं का सम्मान करने पर जोर डाला है और देश के नागरिकों को ऐसा करने के लिए कहा है.
Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने महिलाओं के सम्मान पर खासा जोर दिया और कहा कि इस देश की तरक्की तभी हो पाएगी, जब नारी शक्ति का सम्मान किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति का समर्थन करने की जरूरत पर जोर दिया. 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा कि ये जरूरी है कि हम बोलने और आचरण में ऐसा कुछ ना करें जो महिलाओं के सम्मान को कम करता हो.
बंद हो नारी का अपमान
लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस का भाषण देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नारी का अपमान बंद होना चाहिए. देश में हर हाल में नारी शक्ति का सम्मान जरूरी है. उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं का अपनाम होना सही नहीं है क्योंकि देश की तरक्की के लिए महिलाओं का सम्मान बहुत जरूरी है.
इसके अलावा पीएम मोदी ने भारत को विकसित घोषित करने के लिए 25 साल का समय और दिया और कहा कि 100वें स्वतंत्रता दिवस में हमारा देश विकसित हो जाएगा और इसके लिए पीएम मोदी ने 5 प्रण भी बताए.
पंच प्रण क्या हैं?
पहला प्रण - विकसित भारत का लक्ष्य, दूसरा प्रण - गुलामी के हर अंश से मुक्ति, तीसरा प्रण - अपनी विरासत पर गर्व करना, चौथा प्रण - एकता और एकजुटता और पांचवां प्रण - नागरिकों में कर्तव्य की भावना का होना.
टेक्नोलॉजी ने 2 लाख करोड़ बचाए हैं
टेक्नोलॉजी की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आधुनिक तकनीक ने 2 लाख करोड़ रुपए बचाने का काम किया है. पिछले आठ सालों में आधार कार्ड, DBT यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से करीब 2 लाख करोड़ रुपए बचे हैं. हमें भ्रष्टाचार से मिलकर लड़ना होगा. देश को लूटने वालों को लौटाना पड़ेगा, ऐसी कोशिश जारी है.