प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से तिरंगा फहराया और देशवासियों को आजादी और रक्षाबंधन की बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने करीब डेढ़ घंटे के भाषण में अलग-अलग विषयों पर जोर दिया. पीएम मोदी ने सरकार के दूसरे कार्यकाल की अवधि में लिए गए फैसलों की तारीफ की. इसमें जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म करने से लेकर ट्रिपल तलाक की भी चर्चा की गई. आइये जानते हैं पीएम मोदी के भाषण के बड़ी बातें...

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 सप्ताह में बड़े फैसले

पीए मोदी ने कहा नई सरकार ने 10 हफ्ते भी पूरे नहीं किए हैं, लेकिन इस छोटे से समय में सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए. 10 हफ्ते में मुस्लिम माताओं-बहनों को उनका अधिकार दिलाने के लिए कानून बनाना. आतंक से जुड़े कानूनों में परिवर्तन करके उन्हें नई ताकत देना. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत करने का काम किया.

सपनों को पूरा करने का समय 

पीएम मोदी ने कहा 2014 से 19 पांच साल आपने मुझे सेवा का मौका दिया. अनेक चीजें ऐसी थी कि आम लोग निजी आकांक्षाओं के लिए जूझ रहे थे. हमने तय किया कि लोगों की रोजमर्रा की जरूरत है उनपर हमने बल दिया और गाड़ी ट्रैक पर लाए. वक्त बदलता है, यदि 2014-19 आवश्यकताओं की पूर्ति का समय था तो अब उनके सपनों को साकार करने का कालखंड है. हमने पांच साल का खाका तैयार किया है और एक के बाद एक कदम उठा रहे हैं.

अनुच्छेद 370 को खत्म किया 

पीएम मोदी ने कहा हम समस्याओं को टालते नहीं है और ना ही समस्याओं को पालते हैं. जो काम 70 साल में नहीं हुआ. वह 70 दिन के भीतर हुआ. अनुच्छेद 370, 35A को हटाने का काम लोकसभा और राज्यसभा ने दो तिहाई बहुमत से खत्म कर दिया. इसका मतलब है कि हर किसी के दिल में यह बात थी, लेकिन आगे कौन आए इसका इतंजार था. देशवासियों ने मुझे ये काम दिया. मैं वही करने आया हूं, जो आप चाहते हैं. हमने राज्य का पुनर्गठन भी किया. हर सरकार ने काम किया, लेकिन इच्छित परिणाम नहीं मिले हैं. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को आशा-आकांक्षा पूरी हो यह हमसब की जिममेदारी है. 130 करोड़ लोगों को यह जिम्मेदारी उठानी है.

तीन तलाक खत्म

पीएम मोदी ने कहा मुस्लिम बेटियों के सिर पर तीन तलाक की तलवार लटकी हुई थी. वे डर में जीती थी. कभी भी 3 तलाक का शिकार होने का डर सताता था. दुनिया के कई इस्लामिक देशों ने इस कुप्रथा को हमसे बहुत पहले खत्म कर दिया, लेकिन किसी ना किसी कारण से हम मुस्लिम माताओं-बहनों को हक देने से हिचकिचाते थे. अगर हम बाल विवाह, सती प्रथा को खत्म कर सकते हैं. दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज उठा सकते हैं तो क्यों न तीन तलाक के खिलाफ भी आवाज उठाएं. इसलिए भारतीय संविधान की भावना का आदर करते हुए मुस्लिम महिलाओं को समान अधिकार मिले इसलिए महत्वपूर्ण फैसले लिया.

किसानों की मदद 

पीएम मोदी ने कहा किसान को प्रधानमंत्री सम्मान निधि के जरिए 90 हजार करोड़ रुपया किसानों के खाते में ट्रांसफर करने का काम आगे बढ़ा है. किसान और छोटे व्यापारी कभी कल्पना नहीं कर सकते थे कि उनके जीवन में पेंशन की व्यवस्था हो सकती है. हमने पेंशन योजना को लागू किया. 

वन नेशन-वन इलेक्शन 

पीएम मोदी ने कहा आज पूरा देश कह सकता है- एक नेशन-एक कॉन्स्टीट्यूशन. जीएसटी के माध्यम से वन नेशन वन टैक्स के सपने को पूरा किया. पिछले दिनों वन नेशन-वन ग्रिड को सफलतापूर्वक किया. वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड की व्यवस्था की. आज देश में व्यापक रूप से चर्चा है, वन नेशन वन इलेक्शन. 

जल जीवन मिशन 

पीएम मोदी ने ऐलान किया कि हम आने वाले दिनों में जल जीवन मिशन को लेकर आगे बढ़ेंगे. इसके लिए केंद्र और राज्य साथ मिलकर काम करेंगी. इसके लिए साढ़े 3 लाख रुपए से ज्यादा रकम खर्च करने का संकल्प है. जल संचय, जल सिंचन हो वर्षा के बूंद-बूंद पानी बचाने का काम हो, समुद्री पानी और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट हो, माइक्रो इरिगेशन हो, पानी बचाने का काम हो,पानी का महत्व को समझें, हम लगातार प्रयास करें और इस विश्वास के साथ बढ़ें कि पानी के क्षेत्र में जितना काम हुआ है, अगले 5 साल में चार गुना तेजी से बढ़ना है. हम और इंतजार नहीं कर सकते हैं. 

जनसंख्या विस्फोट 

पीएम मोदी ने कहा अब देश उस दौर में पहुंचा है, जिसमें चुनौतियों को सामने से स्वीकार करना है. कभी राजनीतिक नफा-नुकसान के इरादे से हम निर्णय करते हैं. इससे देश का बहुत नुकसान होता है. हमारे यहां बेतहासा जनसंख्या विस्फोट हो रहा है. यह आने वाली पीढ़ियों के लिए अनेक संकट पैदा करता है. जागरूक वर्ग है जो इस बात को भली-भांति समझता है. वह अपने घर में शिशु को जन्म देने से पहले सोचता है कि मैं उसकी जरूरतों को पूरा कर पाऊंगा कि नहीं. एक छोटा वर्ग परिवार को सीमित रखकर अपना भी भला करता है और देश की भलाई में भी बड़ा योगदान देता है. छोटा परिवार रखकर भी वे देशभक्ति करते हैं. मैं चाहूंगा कि समाज के सभी लोग इन्हें देखें. देखते ही देखते परिवार कैसे आगे बढ़े. 

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई 

पीएम मोदी ने कहा भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद हमारे देश को कल्पना से अधिक नुकसान किया है. दीमक की तरह हमारे जीवन में घुस गया है, इसको निकालने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं, सफलताएं भी मिली हैं, लेकिन बीमारी इतनी गहरी है कि हमें और अधिक प्रयास करना होगा, सरकारी स्तर पर ही नहीं हर स्तर पर करना होगा. यह एक ऐसी बीमारी है, जिससे लगातार लड़ना होगा. पिछले 5 साल में, इस साल आते ही सरकार में बैठे बडे़-बड़े लोगों की छुट्टी कर दी गई, जो इसमें रुकावट बनते थे. 

गैरजरूरी कानून खत्म

पीएम मोदी ने कहा हमने गैर जरूरी कई कानूनों को खत्म किया. मैंने पिछले 5 सालों में एक प्रकार से प्रतिदिन 1 गैरजरूरी कानून को खत्म किया था. देश के लोगों के शायद यह बात पहुंची नहीं होगी, 1450 कानून खत्म किए जा चुके हैं. अभी 10 हफ्ते में 60 ऐसे कानूनों को खत्म किया है. हम ईज ऑफ लिविंग को आसान बनाना चाहते हैं.

इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होंगे 100 लाख करोड़ रुपए 

पीएम मोदी ने कहा हमें लंबी छलांग लगानी होगी, भारत को ग्लोबल स्तर पर मिलाने के लिए काम करना होगा. आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देना होगा. इसकी तरफ हमारा ध्यान है. 100 लाख करोड़ रुपया आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर में लगाएं जाएंगे. इसमें सागरमाला, भारतमाला, रेलवे स्टेशन का आधुनिकिकरण शामिल है. पहले लोग पूछते थे कि पक्की सड़क कब आएगी, आज कोई मिलता है तो कहता है, फोर लेन रोड बनेगा या फिर 6 लेन वाला. सिर्फ पक्की सड़क तक वह सीमित नहीं है. अब लोग सिर्फ स्टेशन बनने से संतुष्ट नहीं, पूछते हैं हमारे यहां वंदे भारत कब आएगी. रेल के आने से संतुष्ट नहीं, पूछते हैं एयरपोर्ट कब बनेगा.