Indane gas connection: अगर आपने हाल में इंडेन गैस कनेक्शन (Indane gas connection) लिया है तो आपके लिए यह जरूरी खबर है. आपको अपने कनेक्शन को आधार (Aaadhaar) के साथ लिंक कराना जरूरी होता है. अगर आप यह नहीं करेंगे तो आपकी सब्सिडी राशि आपके बैंक अकाउंट में नहीं आएगी. जब आप इंडेन गैस कनेक्शन और अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करा लेते हैं तो आपके अकाउंट में गैस सब्सिडी (gas subsidy) राशि आने लगती है. यह आप काम आप घर बैठे भी कर सकते हैं. यह बेहद आसान है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गैस कनेक्शन (gas connection) को वैसे तो आप कई तरह से लिंक करा सकते हैं. यह काम आप चाहें तो अपनी गैस एजेंसी में जाकर, ऑनलाइन और IVRS के जरिये भी करा सकते हैं, लेकिन इसमें एसएमस (SMS) और कस्टमर केयर में एक कॉल से लिंक कराना सबसे आसान है.

SMS से ऐसे कराएं लिंक (how to link via SMS)

  • सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि इंडेन गैस एजेंसी में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए
  • बिना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के गैस कनेक्शन और आधार को लिंक नहीं करा सकेंगे.
  • अगर आपका नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो एक एसएमएस भेजना होता है. 
  • इसमें मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें IOC<गैस एजेंसी के टेलीफोन नंबर का एसटीडी कोड><कस्टमर नंबर>
  • गैस एजेंसी वाले का नंबर जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं
  • मैसेज भेजने पर आपका नंबर गैस एजेंसी के पास रजिस्टर हो जाएगा.
  • इसके बाद आपको आधार नंबर और गैस कनेक्शन को लिंक करने के लिए एसएमएस भेजना है
  • इसके लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें UID<आधार नंबर> और उसे उसी नंबर (गैस एजेंसी का नंबर) पर भेज दें
  • ऐसा करने पर आपका गैस कनेक्शन आधार के साथ लिंक हो जाएगा और आपको कन्फर्मेशन मैसेज मोबाइल फोन पर आ जाएगा. 

कॉल कर लिंक करा सकते हैं (Link through call)

अगर आपने इंडेन गैस कनेक्शन लिया है तो आप महज एक फोन कॉल के जरिये भी गैस कनेक्शन को आधार के साथ लिंक करा सकते हैं. कॉल से लिंक कराने के लिए गैस कनेक्शन के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 2333 555 पर कॉल करना होता है. यहां अगर आप चाहें तो कस्टमर केयर कर्मचारी को अपना आधार नंबर बताकर अपने गैस कनेक्शन को उससे लिंक करा सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.