Income Tax Department Raid in Maharashtra: आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के जालना में एक स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेट डेवलपर के ठिकानों पर छापेमारी में करीब 390 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त की है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने व्यापारी के ठिकानों पर 1 से 8 अगस्त तक छापेमारी की थी. इस दौरान विभाग को 56 करोड़ रुपये नकद, 32 किलो सोना, मोती-हीरे और कई प्रॉपर्टी के कागजात भी शामिल हैं. इनकी कुल वैल्यू करीब 390 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी में मिले कैश की गिनती करने में कुल 13 घंटे से भी ज्यादा का समय लगा.

करीब 300 अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्रवाई को दिया अंजाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नासिक टीम ने इस रेड को अंजाम दिया है, इस टीम में पूरे महाराष्ट्र के करीब 300 अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे. टीम को रेड में 58 करोड़ कैश के साथ 32 किलो सोना, बेशकीमती हीरे और मोती के साथ-साथ कई प्रॉपर्टी के पेपर्स भी मिले हैं. इस हाई-प्रोफाइल रेड में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 120 से भी ज्यादा गाड़ियों का इस्तेमाल किया.

शहर से बाहर फार्महाउस से मिली सारी बेनामी संपत्ति

मामले को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इनपुट मिला था कि जालना में स्थित 4 स्टील कंपनियों के वित्तीय व्यवहार में गड़बड़ी की संभावना है. जिसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने स्टील बिजनेसमैन के घर, ऑफिस, फैक्टरी में छापा मारा. अधिकारियों को बिजनेसमैन के घर से कोई खास कामयाबी हाथ नहीं लगी. हालांकि, इनकम टैक्स की टीम ने जब शहर के बार स्थित बिजनेसमैन के फार्महाउस पर छापा मारा तो कैश, सोना, हीरे और मोती देखकर अधिकारियों की आंखें फटी रह गईं.

नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में हुई कैश की गिनती

रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारियों ने फार्म हाउस से जब्त किए गए सारे कैश को गाड़ी में भरकर नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में ले गई. जहां सुबह करीब 11 बजे से लेकर रात के 1 बजे तक कैश की गिनती चलती रही.