कश्मीर और दिल्ली में आयकर विभाग की छापेमारी, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल शख्स के खिलाफ हुई कार्रवाई
Income Tax Department ने टेरर फाइनेंसिंग और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्तता को लेकर एक प्रमुख संगठन के मुखिया के ठिकानों पर बुधवार को 'छापेमारी' की.
आयकर विभाग ने टेरर फाइनेंसिंग और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्तता को लेकर एक प्रमुख संगठन के मुखिया के ठिकानों पर बुधवार को 'छापेमारी' की. विभाग ने किसी संगठन या व्यक्ति के नाम का उल्लेख किए बगैर जानकारी दी कि उसने इस संगठन प्रमुख के कश्मीर घाटी स्थित चार और राष्ट्रीय राजधानी के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है. सूत्रों ने बताया कि संलिप्त लोगों में नईम खान शामिल हैं. उन्हें 2017 में हुर्रियत से निलंबित किया गया था.
विभाग ने बयान जारी कर कहा है कि आयकर विभाग ने आज एक प्रमुख संगठन के प्रमुख के खिलाफ तलाशी की संवेदनशील कार्रवाई की, जो अपने सहयोगियों के साथ राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में कथित तौर पर संलिप्त है. विभाग ने कहा कि तलाशी कार्रवाई के दौरान खनन, होटल इत्यादि कारोबार से बड़े पैमाने पर अघोषित वित्तीय लेनदेन के बारे में विश्वस्त साक्ष्य मिले हैं. उसने विशिष्ट सूचना साझा किए बगैर कहा कि उसने कर भुगतान से बचने वाले परिवार के आवासीय परिसरों के पुनर्निर्माण पर हुए बेहिसाब खर्च का सबूत जुटाया है.
आयकर विभाग ने कहा कि बड़े पैमाने पर वित्तीय लेनदेन के बावजूद न ही उस प्रमुख व्यक्ति एवं न ही उसके परिवार के किसी सदस्य ने कभी आयकर रिटर्न भरा. तलाशी के दौरान मिले साक्ष्य कर से जानबूझकर बचने की कोशिश को जाहिर करता है. उसने कहा कि तलाशी के दौरान तीन हार्ड डिस्क भी जब्त किये गए हैं.
बयान में कहा गया है कि उम्मीद है कि डिस्क में दर्ज सूचना के विश्लेषण से कर से बचने वाले और उसके सहयोगियों के बारे में और पुख्ता जानकारी मिलेगी. यह कार्रवाई अलगाववादी तत्वों एवं घाटी में उनकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने वाले अवैध स्रोत का पता लगाने के लिए की जा रही कोशिशों का हिस्सा है.